बहराइच के विधानसभा कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक में मुख्य अतिथि शिवभूषण सिंह प्रदेश मंत्री भाजपा व जिला प्रभारी रहे। विशेष अतिथि में जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडे ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह तथा कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष सुवेद वर्मा रहे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बघइया में मुख्य अतिथि गौरव वर्मा रहे। मोर्चा पदाधिकारी में कौशलेन्द्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा उपधि पंचायत भवन में मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री भाजपा संजय राव रहे। तथा बीबीपुर पंचायत भवन में मुख्य अतिथि विपेंद्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख रहे ।विधानसभा बहराइच पंचायत भवन चिलवरिया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर अनुपमा जायसवाल व कार्यक्रम संयोजक महिला मोर्चा महामंत्री उर्मिला शुक्ला रहीं।व विधानसभा पयागपुर के पंचायत भवन डेरवा हरबंशपुर व पंचायत भवन शहसरावा में मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व कार्यक्रम संयोजक जिला महा मंत्री भाजपा डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी रहे। विधानसभा मटेरा के पंचायत भवन नौव्वा पट्टी में मुख्य अतिथि एम0एल0सी0 डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी व कार्यक्रम संयोजक राजेश निगम पूर्व अध्यक्ष रिसिया इसी क्रम में रिसिया पंचायत भवन भौखारा में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह व कार्यक्रम संयोजक व जिला संयोजक भारत संकल्प यात्रा दीपक सत्या रहे। व रिसिया के हुसैनी पुरवा एवं जमुनहा तथा नवाबगंज के मिर्जापुर के तिलक पंचायत भवन में मुख्य अतिथि संगीता सोनकर जिला पंचायत सदस्य व जयप्रकाश सिंह ब्लॉक प्रमुख व कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र सिंह रहे। विधानसभा महसी के पंचायत भवन से सिसई हैदर के कार्यक्रम में संयोजक जिला मंत्री भाजपा रामनिवास जायसवाल रहे। इसी क्रम में महसी के विकास खंड फखरपुर मंडल जैतापुर के सत्यं प्रेरणा संकुल विद्यालय जैतापुर व पंचायत भवन विसवा में कार्यक्रम के अतिथि भरत लाल पांडे रहे ।जिला पंचायत सदस्य तथा कार्यक्रम संयोजक राजू निगम क्षेत्रीय सह संयोजक स्वच्छता रहे ।जनपद के सभी ब्लॉकों व भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों में जनपद प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सभी विभागों के द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तथा योजनाओं का किस प्रकार से लाभ प्राप्त करें इसकी जानकारी कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों व मुख्य अतिथियों द्वारा विस्तृत जानकारी आम जनमानस को दिया जा रहा है। गोड- हिया नंबर एक में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शिवभूषण सिंह ने अपने विचार रखते हुए जनता से कहा कि आप सभी लोगों ने जब से 2014 में आप सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है तथा 2017 में माननीय योगी आदित्यनाथ जी को चुना है तभी से देश और प्रदेश की सरकारों ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर देश की जनता को गरीबी से मुक्त करने का प्रयास कर रही है। चाहे सड़क निर्माण हो गांव से जोड़ने का या किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभाँवित किया जा रहा है ।महिलाओं को उज्ज्वला योजना से मुफ़्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं ।जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रजेश पांडे ने कहा की 2024 में पुनः मोदी सरकार आप सभी लोग बनाए जिससे हमारा गांव व राष्ट्र विकसित हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष पांडे ने सभी जिला पदाधिकारी और मोर्चा पदाधिकारी को लगाया है तथा जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्र शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवभूषण सिंह प्रदेश मंत्री ने महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।