बहराइच सोशल मीडिया पर 09 दिसंबर को कोतवाली देहात के पुलिस चौकी तिकोनी बाग के चौकी इंचार्ज विकास कुमार वर्मा के द्वारा TN न्यूज़ 24 समाचार चैनल को जानकारी मिला कि गोलवाघाट पुल के नीचे नदी के पानी में मिली एक अज्ञात युवक की लाश सरयू नदी से बरामद हुई है पर मृतक की पहचान नही हो पा रही है जिस पर अज्ञात मृतक की फोटो प्राप्त के आधार पर अपने सोसल मीडिया पर प्रकाशित किया,, मीडिया पर मृतक की फोटो प्रकाशित रिपोर्ट के साथ कुछ ही घंटो मे मृतक की पहचान * * विकास पुत्र प्रमोद श्रीवास्तव ** महसी तहसील मे अमीन के पद पर कार्यरत मोहल्ला सरस्वती नगर के रूप मे हो गयी । बच्चे की मां ने पत्रकारों को बताया कि उनका बेटा किसान डिग्री कालेज बहराइच बीए तृतीय वर्ष मे पढाई कर रहा है और 06 दिसम्बर को घर से अपने सामान के साथ यह कह कर गया कि मेरा कालेज की ओर से एवीवीपी का 04 से 05 दिनो का टूर जा रहा है उसी में जा रहा हूँ यह कह कर घर से निकला था और चला गया पर उसकी लाश नदी मे मिली वह तो टूर के लिए निकला था पर उस मृतक युवक के पास उसका कोई भी सामान भी बरामद नही हुआ है ????? जबकि बच्चे के पास उसका अपना मोबाईल भी था ,, फिलहाल यह जांच का विषय है ये पीएम की कार्रवाई के बाद ही सम्भव हो सकता है । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।