बहराइच *पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केंद्र में 05 पारिवारिक मामलों की आज काउंसिलिंग में परिवारों को बिखरने से बचाया *मनोज त्रिपाठी.

पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के कुशल निर्देशन में* पुलिस लाइन बहराइच में परिवार परामर्श केन्द्र पर आज दिनांक 10.12.2023 को काउंसलर फहीम किदवई, डी0 पी0 सिंह, सर्वजीत सिंह,अनुराधा श्रीवास्तव, रंजना उपाध्याय व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव, महिला आरक्षी दुर्गा पाठक, महिला आरक्षी दिव्या सिंह, महिला आरक्षी सविता मिश्रा, महिला आरक्षी निहारिका, महिला आरक्षी अंजली वर्मा व अन्य परामर्शदाताओं की उपस्थिति में पारिवारिक मामलों में सुलह-समझौते का प्रयास किया गया। महिला थाना पर प्रत्येक रविवार को पारिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों में परामर्शदाताओं के माध्यम से परिवारों को पुनः जोड़ने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया कि उनके समक्ष काफी ऐसी शिकायत थाने पर एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त होती हैं, जिनमें पति-पत्नी में घरेलू कलह होनेे कारण मुकदमें शुरू हो जाते हैं, पति एवं अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं परिवारों में विघटन न हो इस कारण से परामर्शदाताओं का सहयोग लेकर प्रत्येक रविवार को थाना परिसर में पक्षकारो के मध्य समझौता कराया जाता है। महिला थाना प्रभारी शीला यादव व टीम के अथक प्रयास से 05 परिवार को बिखरने से बचाया गया हैं व उनकी साथ-साथ में विदाई करायी गयी है। 05 प्रकरण में सुलह समझौता किया गया, जिन पति-पत्नी की विदाई करायी गयी उनको भी अगले रविवार को कुशलक्षेम पूछने के लिए पुन: बुलाया गया है जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें। इस तरह से सुलह कराने से परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयास का सराहनीय कार्य किया गया है। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    लोखंडी पुरुष स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर गुजरात के सूरत शहर लिंबायत विधानसभा में पदयात्रा का हुआ आयोजन

    दिनांक: 16/11/2025 सुरत गुजरात   *सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लिंबायत विधानसभा में पदयात्रा का आयोजन*   भारत सरकार द्वारा गुजरात के पनोता पुत्र और अखंड…

    बिहार चुनाव में N D A की भव्य जीतके दूसरे दिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी गुजरात प्रदेश के सूरत जिला की ली खास मुलाकात

    १६/११/२०२५ सूरत गुजरात   *सूरत – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सूरत और नर्मदा ज़िले के दौरे पर* बिहार चुनाव में N D A की भव्य जीतके दूसरे दिन…

    Leave a Reply