*बाबूगढ़ /हापुड़/न्यूज़*
*बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बरखंडा के कंडेर समाज कल्याण समिति की आज जिला हापुड़ में बैठक संपन की गई।*
आपको बतादे की जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बरखंडा मे कंडेरे समाज कल्याण समिति की बैठक संपन की गई जिसमें की आज ग्राम बरखंडा मे माता के मंदिर के मेले में समारोह के दौरान कंडेरे (कर्ण) समाज कल्याण समिति की कार्य करणी की सभा में सचिव मूलचंद कंडेरे वरिष्ठ सलाहकार की अध्यक्षता मे की गई जिसमे की समाज को एक नया विचार प्रकट करने के लिए शिवम् कंडेरे जिला उपाध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष संजीव कंडेरे को एक प्रार्थना पत्र लिखा की समाज जिसमें ही लोगों की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए। अवगत कराया गया है कि समाज को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षा पर विशेष ध्यान रहा जाएगा। और समाज के लोगो को जागरूक किया जाएगा।कि इस अवसर पर पुष्पेंद्र कंडेरे लेखाकार बरखंडा, लोकेंद्र जिला मीडिया प्रभारी सलारपुर चौपला, हरीचंद् कंडेरे खरकाली, मनीष कंडेरे बरखंडा, बाबुराम बरखंडा विक्की कंडेरे बरखंडा, हरिओम कंडेर श्यामपुर जट्ट,जितेंद्र कंडेरे बरखंडा ,अमित श्यामपुर जट्ट आदि लोग मौजूद रहे ।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद