आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। शमशाबाद रोड स्थित ऑल सैंट्स स्कूल में एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ़ आगरा (अप्सा) के तत्ववान से ताइक्वांडो गर्ल्स (जूनियर एवं सीनियर) प्रतियोगिता का आयोजन विभन्न भर वर्ग में किया गया।
समारोह का शुभारम्भ अप्सा के संयुक्त सचिव श्री त्रिलोक सिंह राणा एवं ऑल सैंट्स स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश उपाध्याय ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता मैं 15 विद्यालयों के 123 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया |
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।ता
इक्वांडो गर्ल्स (जूनियर)
प्रथम – गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम
द्वितीय – ऑल सैंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड
तृतीय – ऑल सैंट्स स्कूल एवम् सनफ्लॉवर पब्लिक स्कूल
ताइक्वांडो गर्ल्स (सीनियर)
प्रथम – सुमीत राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल
द्वितीय – ऑल सैंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड
तृतीय – गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम
निर्णायक मंडल मैं जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री देवेंद्र सिंह, शिवानंद दुबे, प्रदीप त्यागी, परमेन्द्र स्वरुप, मोहिनी कुशवाहा, दिनेश सिंह, केशव देव, बलवंत साहनी, सनी कुमार, सौम्य राजन बहेरा, शुभम कुमार, अंजू कुमारी, दीपक यादव, आरती कुमारी, दुर्गेश कुमारी, सृष्टि कुमारी उपस्थित रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।