आज सूरत शहर कांग्रेस सेवादल ने बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से भारत देश के रचयिता और लोखंडी पुरुष श्री स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि का देने का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष श्री संतोष भाई पाटिल के साथ काफी सैनिक मौजूद रहे जिन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर के ऊपर माला अर्पण कर सलामी दी गई इस कार्यक्रम में श्री मुकेश भाई राणा गोरख भाई महाजन सनोवर भाई रेशम वाला जीवा भाई बंजारा धनसुख भाई पटेल शैलेश भाई राजपूत संजय भाई डामोर समझ भाई मसूरिया श्री मोती भाई बंजारा अमोल पाटील दिनेश परमार के साथ अन्य सेवा दल के सैनिक कार्यक्रम में मौजूद रहे और सरदार वल्लभभाई पटेल के अमर रहो के नारों से कांग्रेस कार्यालय गुज गया टी एन न्यूज़ २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद