जावरा रतलाम समाचार मध्यप्रदेश
जावरा शहर में नर्सिंग पूरा गली में अत्यधिक स्पीड ब्रेकर बनाए गए और गली में 13 स्पीड ब्रेकर हे स्पीड ब्रेकर ऐसे बने ही आम नागरिक 2 व्हीलर और 4 व्हीलर और पैदल राहगीरों को आवागमन में भारी से भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्पीड ब्रेकर थोड़ी दूर में बने हुए है जिससे की आवागमन में परेशानी हो रही है और दुर्घटना का भय बना रहता है इस नर्सिंग पूरा गली में भूतपूर्व ग्रह मंत्री मध्यप्रदेश शासन का भी आवागमन रहता है साथ ही उनका निवास स्थान भी यही है शुक्रवारिया चौराहे से नर्सिंग पूरा हाथीखाना तक रोड खराब हो रहा है नगरपालिका द्वारा इस और ध्यान दिया जाए इन उक्त समस्याओं का निदान नगरपालिका प्रशासन द्वारा किया जाए
रिपोर्टर श्याम राठौर जावरा
Updated Video




Subscribe to my channel





