जावरा रतलाम समाचार मध्यप्रदेश
अयोध्या धाम 22 जनवरी आगामी श्री राम सीता लक्ष्मण जी महावीर बजरंग बली भव्य विशाल अनुपम मंत्रो सोने के सिंहासन पर भगवान श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा भव्यता से होगी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन अयोध्या धाम 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से पादुका बनेगी और भव्य मूर्ति विराजित होगी इसके तहत राम भक्तों का मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तरप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र कई प्रांतों के राम भक्त राम लल्ला के दर्शन के लिए आतुर हों रहे हे बड़ी से बड़ी संख्या में राम भक्त श्रद्धालुओं द्वारा श्री राम का जयकारा होगा प्रेरणास्त्रोत श्री माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिष्ठा का भव्यता से आयोजन किया जाएगा बड़ा ही सराहनीय खुशी का धार्मिक आयोजन होगा और आयोजन में बड़ी संख्या कुंड में हवन आहुति होगी और उपरोक्त सभी शहरों में राम जानकी मंदिरों में 22जनवरी को राम चरित मानस की कथा व सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ कई भजनों के साथ आयोजन किए गए है और कई नदियों का पवित्र जल अयोध्या में राम लल्ला के अर्पित किया जाएगा यह धार्मिक आयोजन विधि विधान से सफल बनाया जाएं
रिपोर्टर श्याम राठौर
जावरा मध्यप्रदेश
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़