*राममय हुआ बलकेश्वर और कमलानगर, लहराए भगवा ध्वज*
*- श्री राम दरबार के दर्शन कर भाव विभोर हुए राम भक्त*
*- आमंत्रण यात्रा में आधा दर्जन झांकियां आकर्षण का रही केंद्र*
*- प्राण- प्रतिष्ठा आमंत्रण यात्रा में हजारों रामभक्तों ने की शिरकत*
*आगरा।* अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण हेतु बलकेश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से राम भक्तों ने आरती और पूजा अर्चना कर आमंत्रण शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। आमंत्रण यात्रा में भगवान गणेश, चांदी का श्री राम दरबार समेत आधा दर्जन झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। आमंत्रण यात्रा महालक्ष्मी मंदिर बलकेश्वर से प्रारंभ होकर बलकेश्वर चौराहा, शांति स्वीट्स, मंगलदीप शोरूम, अजंता स्वीट, टंकी रोड, श्रीराम चौक, मुरलीधर राकेश कुमार ज्वेलर्स सेंट्रल बैंक रोड कमला नगर पर विश्राम हुई। इस दौरान राम भक्तों ने जगह- जगह आरती, पुष्प वर्षा, फूल- मालाओं, पट्टिका पहनाकर साफा बांधकर स्वागत और जगह- जगह प्रसाद, दूध, आइसक्रीम और मिठाई का वितरण किया गया।
इस दौरान हजारों माताएं और राम भक्तों के साथ युवक- युवतियां शोभा यात्रा में नाचते- झूमते हुए श्री राम जी के भजन और सुंदरकांड का वाचन करते हुए प्रभु श्री राम जी के ध्वज लेकर उसे लहराते रहे। जय- जय श्री राम का उद्घोष करते रहे पूरा वातावरण जैसे अयोध्या धाम बन गया था। बल्केश्वर और कमला नगर क्षेत्र मैं जगह- जगह घरों और दुकानों पर केसरिया झंडा लहरा रहे थे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद