गढ़मुक्तेश्वर के पुष्पवती पूठ में शिव गंगा आरती समिति के स्वर्ग द्वारी स्थित द्वारा नित्य होने वाली संध्या आरती में करणी सेना के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रयास कि प्रत्येक गंगा घाट पर मां गंगा की आरती हो आज मैं अपने को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूंकी मां गंगा की भव्य आरती में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, कृष्णा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ विनीत यादव जी ने कहा यह बहुत ही सराहनीय कार्य है की मां गंगा की भव्य आरती चल रही है केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार बहुत अच्छा कदम है इससे रोजगार भी बढ़ेगा महामंत्री भोज वीर सिंह चौहान गंगा धारा न्यूज़ चैनल के एंकर देवव्रत चौहान जी कलुआ केवट रमेश केवट राम चरण केवट पूर्व प्रधान आदेश शर्मा विनोद शास्त्री धनंजय तिवारी गौरव शर्मा डॉक्टर विनीत यादव डॉक्टर अभिषेक सुभाष केवट हरिश्चंद्र खड़क वंशी चमन बृजेश किसान संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि संजीव शर्मा भूषण, दिनेश शर्मा चरण सैनी महेश सैनी ललुआ ठेकेदार आरती के महंत नरसिंगा देव जी महाराज दीपांशु गौरव अग्रवाल गंगा समग्र के प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ हर्षवर्धन शर्मासैकड़ों भक्त मां गंगा की आरती में सम्मिलित हुए।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video