
आगरा संवादाता – अर्जुन रौतेला – यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आगरा शहर में फ़ार्मासिस्टों की समस्याओं को लेकर औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय को ज्ञापन दिया।
संगठन के मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाह ने कहा कि यूनिक आईडी अप्रूवल होने में देरी होती है, ड्रग लाइसेंस एवं रिनुअल करने में देरी होती है जिससे जनपद आगरा में सैकड़ो मेडिकल बिना लाइसेंस चल रहे हैं, उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है, जबकि फार्मासिस्टों पर विभिन्न प्रकार के नियम कानून थोप दिये गये हैं, इस तरह के कानून से किसी भी फार्मासिस्ट को उत्पीड़ित किया गया तो संगठन सहन नहीं करेगा?
आगरा मंडल एवं जिले की कार्यकारिणी
जिनसे राहुल राठौर (प्रदेश अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ), सोमवीर राठौर (प्रदेश सचिव), संजय कुशवाह (मंडल अध्यक्ष आगरा), वीरेन्द्र कुमार (जिला अध्यक्ष आगरा), राजेंद्र सिंह (जिला महासचिव आगरा), रिंकू कुमार (जिला उपाध्यक्ष), हरेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, नितिन कुमार जिला कोषाध्यक्ष, रोहित कुमार, मो. कैफ, मुकेश, शाहरुख खान, हेम्मंत कुमार, दिपक यादव, शोइल खान, पवन कुमार, यश कुमार, दिगंबर सिंह इत्यादि फार्मासिस्ट साथी उपस्थिति रहे।





Updated Video