जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडे ने जिला कार्यालय पर आज भाजपा पदाधिकारियों की बैठक कर सभी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि किसी कार्यकर्ता को कोई परेशानी न होने पाए इसकी चिंता हम पदाधिकारियों को करनी है उन्होंने कहा कि 250 बसों से जिला के सभी बूथों से 5 कार्यकर्ता , 13000 कार्यकर्ता , 5 फरवरी को बहराइच से अयोध्या धाम में श्री राम लला का दर्शन करेंगे। जिसके लिए जिला महामंत्री नन्हेलाल लोधी को जिला संयोजक बनाया गया है। और श्रीमती हेमा निगम और कन्हैया सोनी को सह संयोजक बनाया गया है।बस व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह को सौपी गई है। सभी जाने वाले कार्यकर्ताओं को फोटो सहित परिचय पत्र फोटो सहित जारी किया जा रहा है। सभी राम भक्तों के भोजन पानी आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है बैठक में जिला उपाध्यक्ष दीपक सत्या , सुषमा चौधरी, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह , जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार मिश्र जिला मीडिया प्रभारी , प्रमोद पांडे ,अभिषेक गुप्ता ,अनिल सिंह ,अभय राज सिंह, उर्मिला शुक्ला, अमित शर्मा आदि बैठक में उपस्थित रहे ।मनोज त्रिपाठी 8081466787, बहराइच ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।