टी एस बघेल धनगर से गड़रिया बनने लगे
टी एस बघेल
पाल बघेल गड़रिया समाज के लोग वापिस धनगर से गड़रिया बनने लगे है जो लोग इन तमाम महासभाओं। के बहकावे में आ गए थे लोगो के बहकावे में आ गए थे आज वो लोग वापिस पाल बघेल गड़रिया बन रहे है अपने बच्चों के नाम के आगे धनगर स्कूल रासन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड लिखवा चूके उनको वापिस पाल बघेल गड़रिया में वापिस कनवर्ड करबा रहे है जिसकी पहली झलक आगरा तहसील में बड़ी सँख्या में देखने को मिली आगरा मथुरा फिरोजाबाद हाथरस अलीगढ़ में ज्यादा देखने की मिली है
टी एस बघेल तो पहले से बोल रहा था अपने बच्चों को दूर रखो इस धनगर नाम की विमारी से नेता तो झेल लेंगे 20 साल मुकदमा लेकिन एक बच्चे की नॉकरी लग जाय और कोई शिक़ायत कर दे तो उसकी पहले नॉकरी जाती है फिर रिकबरी आती है और जेल भी जाना पड़ता है तमाम ऐसे मामले हुए है
लोगो के न तो धनगर सर्टिफिकेट बन रहे थे और न ही गड़रिया का वो बनवा पा रहे थे बच्चों को सरकारी नॉकरी में फार्म भरने थे इसको लेकर वो बापिस धनगर से गड़रिया का सर्टिफिकेट बनवा रहै और अपने सभी दस्तावेज जिनमे धनगर लिखा हुआ था उसको वापिस गड़रिया में तब्दील करवा रहै है
टी एस बघेल की अपील है पाल बघेल गड़रिया समाज के लोगो से जो अपने बच्चों से प्यार करते है भला चाहते है बो बापिस गड़रिया के सभी डॉक्युमेंट बनवा ले
समाज के गद्दारो ने अपने राजनैतिक भले के चक्कर विधायक सांसद बनने के लिए पाल बघेल गड़रिया समाज के बच्चों का कैरियर भी खराब किया है
अब इन लोगो के बहकावे में न आये क्यो की केंद्र सरकार बिल्कुल साफ कर चुकी है कि केंद्र की लिस्ट में धनगर नही है ये सुप्रीम कोर्ट को लिख के दे चुकी है
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़