पुलिस के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां जम के बिक रही हे अवेध शराब

Agara पुलिस कमिश्नर ने जहां एक तरफ अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए आगरा पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी तरफ शराब माफिया आगरा कमिश्नर के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता हुआ शराब माफिया व उसका परिवार ।

थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत ताज व्यू चौराहे के पास सीताराम होटल के सामने खुलेआम खड़े होकर बगल परचुन की दुकान की आड़ में लाखों रुपए की शराब का अवैध धंधा रात 10 बजे से पूरी रात सुबह के 10 बजे तक अवैध शराब का धंधा 10-12 साल से नियमित रूप से चल रहा है ।

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार परचून की दुकान पर शराब माफिया पंकज कुशवाहा ,उसकी मां लक्ष्मी नाम की महिला और उसका पिता सुरेश काम करने वाले दो लड़के मोनू व लुक्का है बगल में इनका घर है घर पर यह अवैध शराब का स्टॉक रखते हैं पूर्व में भी यह शराब माफिया 6 से 7 बार अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में पुलिस ने पकड़ा भी था पर माफिया की अच्छी पहचान के कारण यह मामूली धारा में आसानी से छूट जाता है छुटने के बाद माफिया अपने अवैध शराब के धंधे में पुनः लग जाता है ।

रात्रि में अवैध शराब खरीदने वाले लोगों का लगा रहता है तांता आए दिन मारपीट होती है जिससे क्षेत्रीय लोगों व पर्यटको को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

शराब माफिया पंकज व उसके परिवार के लोगों का अवैध शराब बेचते हुए वीडियो कमरे में हुआ कैद ।

सीताराम होटल के CCTV कैमरो में सालों से बेच रहे अवैध शराब के वीडियो फुटेज मौजूद है ।

क्या पुलिस सीताराम होटल के CCTV कैमरो का डीवीआर को साक्षय का आधार बनाएगी ।

बड़ा सवाल 10 -12 साल से अवैध शराब बेचने वाले शराब माफिया पर पुलिस क्या करती है कार्यवाही

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार

      होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार 44,000 पदों पर भर्ती की जाएगी शासन को भेजी गई भर्ती की नियमावली कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया…

    Leave a Reply