पांडेसरा स्थित श्री कैलाश मानस विद्यालय के छात्रों द्वारा सूरत शहर में नशीला पदार्थ ना आ सके इसके लिए एक रैली का आयोजन किया गया रैली में तकरीबन डेढ़ सौ छात्रों ने भाग लिया जिसमें एस पी सी छात्रों के अलावा छात्रों के अलावा अन्य छात्र भी मौजूद रहे यह रैली भेस्तान चार रस्ता से होते हुए दक्षिणेश्वर मंदिर तक गई लगभग तीन से साढे तीन किलोमीटर की दूरी इन बच्चों ने शहर में नशा खोरी रोकने के लिए लोगों को जागृत किया अब देखना यह है की सरकार क्या कदम उठाती है इस रैली में विद्यालय के अध्यापक लोग भी मौजूद रहे बहुत ही सुंदर आयोजन बैंड बाजे के साथ में किया गया था टी एन न्यूज़ २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





