नानपारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मे एक सर्राफा व्यापारी को 09 फरवरी को कुछ अज्ञात 03 लोगो ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर सर्राफा अमित सोनी बोधवा बाजार से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आभूषण के बिक्री के रूपये व सोने चांदी जेवरात के साथ अपने घर शिवाला बाग जाते समय बदमाशों ने चाकू की नोक पर व्यापारी को रोककर चाकू से बुरी तरह से गर्दन पर वार करते हुए घायल कर दिया था के सम्बंध मे बहराइच पुलिस ने इस लूट की घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा टीम गठित किया गया था लूटेरो को गिरफ्तार करने के लिये सर्विलांस टीम के सहारे 04 अपराधियो को मय लूटे गये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है ये अभियुक्त नानपारा के एक स्थानीय अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी उचवा धौतलिया नानपारा देहाती ने अभियुक्त 2-अंकित कुमावत थाना उद्योग नगर थाना सीकर राजस्थान ,3-कमलेश कुमावत थाना सीकर राजस्थान, 4-मोहम्मद हमराज पुत्र मो0 हबीब शेख निवासी जिला सीकर राजस्थान के रहने वाले 03 अपराधियो को बुलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था , अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र विनोद सिंह का का अपराधिक इतिहास भी थाना नानपारा, हरदी तथा वरना दक्षिण (गोवा) मे भी दर्ज है बहराइच पुलिस ने लुटे हुए माल मे अनुमानित 03:50 लाख रूपये सोन चांदी के आभूषण घटना मे प्रयोग की लुटी गयी मोटरसाइकिल, 02 चाकू, 25 हजार रूपये नकद, के साथ अभियुक्तो को गिरफ्तार कर इस लूट की घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। मनोज त्रिपाठी 8081466787, बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।