यूपी बोर्ड परीक्षा परीक्षा! 171 केंन्द्रो पर 1.24 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा आदि संवेदनशील बने सेंटर सख्त निर्देश

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से प्रारंभ होगी। इसे नकलविहीन संपन्न कराना प्राथमिकता है। सुचिता, पारदर्शिता और शांति को जो भी भंग करने का प्रयास करेगा, बख्शा नहीं जाएगा।
गड़बड़ी मिली तो केंद्र व्यवस्थापक नहीं बचेंगे। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

बोर्ड परीक्षा से पहले मंगलवार को आगरा कालेज स्थित गंगाधर शास्त्री सभागार यह संदेश एडीएम सिटी अनूप कुमार ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को दिया। परीक्षा तैयारियों को लेकर हुई बैठक में उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और शिक्षाधिकारी से संवाद दिया।

नकल विहीन होनी है परीक्षा

स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा अनुरूप परीक्षा नकल विहीन संपन्न करानी है। सभी केंद्रों पर व्यापक प्रबंध हो गए हैं। समस्या हो तो अधिकारियों संग सामंजस्य बैठकर निस्तारण कराएं, लेकिन परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी, मनमानी, प्रभाव और छल नहीं चलेगा। जिसने परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास किया, सख्ती से निपटा जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट विशेष रूप से निगरानी रखेंगे। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने भी गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की बात कही।

परीक्षा के दौरान बरती सख्ती और सतर्कता

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) द्वितीय डा. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने परीक्षा नियमों की जानकारी दी। प्रश्नपत्रों व उत्तरपुस्तिका की सुरक्षा, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, कक्ष निरीक्षक आदि के तैनाती के बारे में बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने से ठीक पहले सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्नपत्र केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के सामने खोला जाएगा। उनके हस्ताक्षर के बाद उसे विद्यार्थियों को दिया जाएगा। प्रतिदिन नए क्रमांक की उत्तर पुस्तिका विद्यार्थियों को दी जाएगी, शेष उत्तरपुस्तिका विभाग को लौटाई जाएंगी।

परीक्षा संपन्न होने पर उत्तर पुस्तिका गिनकर ही विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर जाने दिया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में गेट नहीं खुलेंगे।

परीक्षा 171 केंद्रों पर होगी

डीआइओएस दिनेश कुमार ने बताया कि परीक्षा 171 केंद्रों पर होगी, जिसमें 1.24 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। छह जोनल, 23 सेक्टर और 171 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पांच सचल दल केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र से वेबकास्टिंग की जाएगी, जिस पर जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी। किसी भी केंद्र की अपना आनलाइन संपर्क कंट्रोल रूम से नहीं कटने देना है, जिसकी भूमिका संदिग्ध लगी या शिकायतें मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संचालन डा. अनिल कुमार वशिष्ठ ने किया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड आदि मौजूद रहे।

संवेदनशील-अतिसंवेदनशील केंद्रों पर रहेगी एसटीएफ की नजर

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिले में 171 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 21 केंद्र संवेदनशील और 39 अतिसंवेदनशील हैं। इन सभी केंद्रों पर एसटीएफ की कड़ी नजर रहेगी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस का पहरा भी रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ तैनात की जाएगी। साथ ही सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भ्रमण कर उन पर कड़ी नजर रखेंगे।

संवेदनशील केंद्र

लाखन सिंह इं. का., चांगोली, बाह। lरतनसमाज इं. का., पनवारी। lसेंट मैरी इं. का., सिकंदरा। lसंत बुद्धाराम इं. का., खेरिया मोड। lअवंतीबाई कन्या इं. का., छलेसर। lब्रज पब्लिक इं. का., ट्रांसयमुना कालोनी। lश्रीमती भगवती देवी कन्या इं. का., नगला देवहंस। lमहेंद्रभान कन्या इं. का., चिंताहरण, चित्राहाट। lज्ञान इं. का., दहतोरा, बोदला। lगणपति इं. का., जौनई। lडा. राममनोहर लोहिया कन्या इं. का., जगनेर। lचंद्रभान सिंह इं. का., मुखरई। lमाता वैष्णोदेवी इं. का., कराही, कुर्राचित्तरपुर। lत्रिवेणी देवी इं. का., गढ़सानी अकोला। lनेताजी हिम्मत सिंह इं. का., अई, नतोखरा, फतेहाबाद। lरतन सिंह दौलत राम इं. का., वि. भोपुर, फतेहपुरसीकरी। lकेआर इं. का., राष्ट्रीय राजमार्ग, रुनकता। lश्रीमती सुमिता देवी इं. का., नगला छाहरी, तेहरा। lश्रीमती ईश्वरी देवी इं. का., रहनकलां। lचौ. किरन अकादमी, फतेहपुरसीकरी रोड, किरावली। lश्रीमती विमला देवी इं. का., गढ़ी।

अतिसंवेदनशील केंद्र

स्वामी शांतानंद इंटर कालेज, करकौली, बाह। lकिशोरी देवी कन्या इं. का., बरहन। lअतर सिंह इं. का., रोझोली, किरावली। lज्ञानभारती कन्या इं. का., राजपुर चुंगी। lधर्म अमरदीप इं. का., शमसाबाद। lईश्वरीप्रसाद आदर्श इं. का., नगला अजीता। lबाल मुकुंद आदर्श इं. का., पनवारी। lठा. पीएस इं. का., नयाबांस, शमसाबाद। lडीपी सिंह इं. का., पिनाहट। lश्रीमती पातुरादेवी इं. का., गढ़ी नंदू, किरावली। lश्रीमती शांतिदेवी इं. का., पुरामना, किरावली। lअमित मेमोरियल इं. का., जलेसर रोड, मुढी चौराहा। lमां बैकुंठी देवी सर्वोदय इं. का., टेढ़ी बगिया। lअंत्योदय इं. का., खेरागढ़। lश्रीमती एसडी कन्या इं. का., प्रकाशपुरम, टेढ़ी बगिया। lश्री नारायण सिंह इं. का., विरहरू। lलक्ष्मी इं. का., कराहरा। lजीएस इं. का., गढ़ी ऊसरा, ककुआ। lसोबरन सिंह त्यागी इं. का., सैमरी। lनर सिंह भगवान पब्लिक इं. का., लोहकरेरा, रुनकता। lधूरेलाल इं. का., लादूखेड़ा। lश्रीमती गंगादेवी इं. का., रहनकलां, खंदौली। lकाशीराम इं. का., कोटली बगीची, देवरी रोड। lआरसी उदैनियां इं. का., नगला हरसुखपुर, खंदौली। lपं. सत्यप्रकाश इं. का., मायापुरी, जउपुरा। lममता कन्या इं. का., सवाईं, बरहन रोड, एत्मादपुर। lराजवीर सिंह इं. का., नगला शादी, शमसाबाद। lनत्थीलाल इं. का., गढी जहान सिंह, शमसाबाद। lमां चंद्रावती रामजीलाल इं. का., नगला बहरावती (पृथ्वीपुरा), फतेहपुर सीकरी। lश्रीमती किरन देवी इं. का., नगला देवहंस, नेवली कला, टंकी नगर, फतेहाबाद। lहरीश कसाना इंटर कॉलेज सैंया। lजवाहर सिंह इंटर कॉलेज सेवला, गोबरा, डौकी। श्री चरण सिंह  इंटर कॉलेज जनूथा, अछनेरा। lश्रीमती उमा पब्लिक इंटर कॉलेज बसई कलां, ताजगंज। lसिद्धांत राज इंटर कॉलेज रम्पुरा गढ़ी, जैतपुरकलां। lसोवरन सिंह इंटर कॉलेज सबले का पुरा, निबोहरा रोड, फतेहाबाद। lपं. एसडी आदर्श इंटर कॉलेज बरहन। lश्रीमती कपूरी देवी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट हरजूपुर, कुर्रा चित्ततरपुर। राधे कृष्ण इंटर कॉलेज भुरवल भलोखरा, फतेहाबाद।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply