प्राथमिक विद्यालय में बिना अध्यापक के पढ़ रहे हैं बच्चे
स्कूल में तैनात 10: 46तक नहीं
पहुंची सहायक अध्यापिका दोनों
अध्यापिका नहीं आती है समय
से स्कूल राम भरोसे चल रहा है
प्राथमिक विद्यालय स्वराजपुरा
शाला मौजा थाना शंकर द्वारी
ब्लाक शमशाबाद तहसील फतेहाबाद
स्कूल के बच्चों ने बताया की
रोजाना इसी तरीके से अध्यापिका
नहीं आती है खंड शिक्षा अधिकारी शमशाबाद से
फोन पर अवगत कराया उन्होंने
कहा कि हम जांच कर कर
दोषी अध्यापिकाओं के खिलाफ
कार्रवाई करेंगे लेकिन देखने की
बात है कि कई बार प्राथमिक विद्यालय स्वराजपुरा शाला
पर टाइम से नहीं आते हैं
अध्यापिका और अध्यापक
पिछले कई महीनो तक इसका
सोशल मीडिया पर तेजी से
हुआ था वीडियो वायरल अभी
तक नहीं हुई कोई कार्रवाई और
बच्चों ने बताया कि आज मिड डे मील का खाना नहीं बनाया
सहायक अध्यापिका नेहा गुप्ता से
फोन पर वार्ता की तो उन्होंने
कहा कि एक दिन पहले गैस
सिलेंडर खत्म हो गया था
उत्तर प्रदेश सरकार बेटी पढ़ाओ
की बात करती है लेकिन स्कूल
के अध्यापक बिना कोई टाइम टेबल फरमा रहे हैं आराम
लेकिन कौन से अधिकारी स्वराजपुरा प्राथमिक विद्यालय
पर हो रहे हैं मेहरबान कब तक
होगी कार्रवाई या इसी तरीके से
बच्चों का भविष्य जा रहा है
अंधकार में ऐसे भ्रष्ट लापरवाह
अधिकारियों पर कब तक सरकार
कसेगी नकेल
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद