यू- डाइस को लेकर अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने गिनाये फायदे..

आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। भारत सरकार द्वारा राज्यों के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के लिए यूडीआईएसई सेवा शुरू की है, जिसके अंतर्गत सभी विद्यालयों हेतु यूडीआईएसई कोड अनिवार्य है। यह “यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन, भारत में स्कूलों के बारे में एक डाटा बेस” है। इसे स्कूल शिक्षा विभाग, एम एच आर डी एवं भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है l

इस तकनीक में प्रत्येक छात्र व शिक्षक को ग्यारह अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाती है, जिसके द्वारा कहीं भी, किसी भी समय संबंधित शिक्षक व छात्र की समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

सभी विद्यालयों, शिक्षकों व छात्रों द्वारा इस पोर्टल का लाभ उठाया जा सकता है। यह पोर्टल विद्यालय सिस्टम में पारदर्शिता लाने में सहायक होगा। इसके माध्यम से देश के सभी निजी और सरकारी स्कूल अपना डाटा आसानी से एकत्रित कर पाएंँगे व इसके माध्यम से देश के सभी स्कूलों का डिजिटलीकरण किया जाएगा।

*इसके कुछ मुख्य बिंदु हैं, जो निम्नलिखित हैं -*

* यूडीआईएसई नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए पोर्टल द्वारा स्वतः उत्पन्न किया जाएगा।
* यह आधार नंबर (यूआईडी) से लिंक होगा।
* छात्रों के डाटा को पिछले विद्यालय के डाटा से इम्पोर्ट किया जा सकता है (केवल पिछले विद्यालय से अनुमति होने पर)।
* छात्र की ऊँचाई, वजन और रक्त समूह इसमें सम्मिलित किया गया है।
* टीसी मॉड्यूल शामिल किया गया है।
* बच्चे एवं उसके माता-पिता का नाम नहीं बदला जा सकता।
* जन्मतिथि नहीं बदली जा सकती।
* इसकी वजह से बच्चे का नामांकन दो विद्यालयों में नहीं कराया जा सकता।
* बच्चा वर्तमान विद्यालय को सूचित किए बिना दूसरे विद्यालय में प्रवेश नहीं ले सकता।
* फी डिफॉल्टर्स की स्थिति की जाँच करेगा, खासकर यदि छात्र बिना सूचना के दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित हो रहा हो।
* प्रत्येक छात्र के स्वास्थ्य और कल्याण की निगरानी की जा सकती है।
* सी.डब्ल्यू.एस.एन.( विशिष्ट ) छात्र के साथ काम करने में आसानी होगी।
* इस सेवा के अंतर्गत शिक्षकों को *टीचर स्टेट कोड* भी जनरेट किया जाएगा।
* शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ व्यावसायिक अनुभव भी ज्ञात होगा।
* पिछले विद्यालय और पढ़ाए गए विषय के विवरण की जानकारी होगी।
* विद्यालयों में शिक्षकों की डुप्लीकेसी पर रोक लगेगी।
* शिक्षक उचित एवं वैध तरीके से विद्यालय बदल सकेंगे।
* जो शिक्षक विद्यालय परिवर्तित करना चाहते हैं, उनके द्वारा दी गई गलत सूचनाओं की जांँच की जा सकती है।
* शिक्षक विद्यालय प्रबंधन की इच्छा के विरुद्ध सत्र के मध्य में विद्यालय नहीं छोड़ सकते।

इस संबंध में अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय छात्रों व शिक्षकों के हित में कारगर है। इस पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के डाटा स्टोर करने में आसानी होगी एवं समस्त विद्यालयों में इससे भ्रष्टाचार को रोकने में भी सहायता मिलेगी।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने नापाक के खिलाफ किया कैंडल मार्च एवं फूंका पुतला

    अर्जुन रौतेला संवादाता। पर्यटन स्थल पहलगाम में विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई उसके विरोध में आज राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संगठन मंत्री विनोद जादौन एवं…

    अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल

    **अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल**   **आगरा (बरहन), 25 अप्रैल |** उत्तर प्रदेश के जनपद…

    Leave a Reply