परिवहन विभाग हुआ सख्त 50 से अधिक हुए चालान तो होगा पंजीकरण रद्द, होगी कार्यवाही

आगरा में दो साल के अंदर एक स्कूटर के 106 चालान कट गए। चालक ने कभी हेलमेट नहीं पहना तो कभी रेड लाइट का उल्लंघन किया। स्मार्ट सिटी के कैमरों से चालान कटते रहे। वाहन स्वामी ने शमन शुल्क नहीं भरा।
अब पुलिस ने वाहन का पंजीकरण निरस्त करने की तैयारी कर ली है। यातायात पुलिस ने 50 से अधिक चालान वाले ऐसे आठ वाहनों की रिपोर्ट आरटीओ को भेजी है। अब इन वाहनों का पंजीकरण निरस्त कराया जाएगा।

नौ से 49 चालान वाले सैकड़ों वाहन
पुलिस ने आठ वाहन 50 से अधिक चालान वाले चिह्नित किए हैं। मगर, पुलिस के पास 50 से कम चालान वाले वाहनों की भी लंबी लिस्ट है। नौ से लेकर 49 चालान वाले सैकड़ों वाहन हैं। इन पर भी कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। जल्द ही वाहन चालकों को नोटिस भेजा जाएगा।

भेजी गई है रिपोर्ट, होगी कार्रवाई
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया कि 50 से अधिक चालान वाले वाहनों को चिह्नित किया गया है। इनका पंजीकरण निरस्त करने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजी गई है। शमन शुल्क भी नहीं भरा है। वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इनके पंजीकरण भी निरस्त किए जा सकते हैं। ,

10 स्पॉट पर ब्रीथ एनालाइजर से होगी चेकिंग
आगरा कमिश्नरेट में ओपन बार के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। दो दिन में 669 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए। अब यातायात पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। डीसीपी यातायात रवि कुमार ने बताया कि 10 स्पाट चिह्नित करने के लिए टीआई को निर्देशित किया है। इन स्पॉट पर ब्रीथ एनालाइजर से वाहनों की चेकिंग की जाएगी। वाहन चालक नशे में मिला तो चालान की कार्रवाई की जाएगी।

पहले निलंबन होता है, फिर निरस्तीकरण
संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) उमेश कटियार ने बताया कि यातायात नियमों के लगातार उल्लंघन पर पहले ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किया जाता है। इसके बाद सुनवाई होती है। गुण-दोष के आधार पर लाइसेंस को बहाल या निरस्त किया जा सकता है। वहीं वाहन के पंजीयन को निरस्त करने के लिए भी प्रक्रिया है। छह माह पहले निलंबन होता है। अधिकांशत: यह निलंबन गाड़ी के 15 साल पुराना होने पर होता है।

इन वाहनों के सबसे अधिक चालान
वाहन नंबर – चालान की संख्या
– यूपी 80 जीडी 2840 – 106
– यूपी 80 एफटी 7555 – 73
– यूपी 80 सीसी 3034 – 67
– यूपी 80 सीएच 6028 – 56
– यूपी 80 एफटी 6377 – 54
– यूपी 80 बीपी 4265 – 52
– यूपी 78 एफएन 6264 – 50
– यूपी 80 ईटी 9950 – 50
(वर्ष 2022-2023)

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल

    **अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल**   **आगरा (बरहन), 25 अप्रैल |** उत्तर प्रदेश के जनपद…

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    Leave a Reply