तमन्ना बघेल को न्याय दिलाने के लिए सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर मिली परिजनों से
आगरा। समाजवादी पार्टी से अलीगढ़ ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर के नेतृत्व में अलीगढ जनपद के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कु. तमन्ना उम्र लगभग -18 वर्ष पुत्री रामअवतार सिंह बघेल निवासी -पुष्प विहार कालोनी, नाऊ की सराय, टेड़ी बगिया, खन्दौली आगरा के हत्या पर परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया एवम ढांढस बंधाया।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि सत्ताधारी दल के विधायक की सह से अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है।
थाना खन्दौली आगरा पुलिस से हत्या के आरोपित दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कठोरतम कार्यवाही की माँग की | इस दौरान कप्तान सिंह धनगर, ब्रजमोहन धनगर, सीताराम बघेल, जगदीश (प्रधान जी) साथ थे |
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद