
‘I am not Malala’ बोलकर हुई थीं फेमस, भारत लौटीं तो कस्टम ने एयरपोर्ट पर रोका
ब्रिटेन के एक कार्यक्रम में मलाला युसुफजई को लेकर बयानबाजी करने वाली जम्मू कश्मीर की स्वघोषित कार्यकर्ता दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक ली गईं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कस्टम अधिकारियों के साथ बहस करती नजर आ रही हैं.
जम्मू कश्मीर की स्वघोषित एक्टिविस्ट याना मीर दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक ली गईं. वह कथित रूप से सामान की स्कैनिंग में एयरपोर्ट स्टाफ के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही थीं. याना मीर वो ही हैं जिन्होंने ब्रिटेन में मलाला युसुफ़ज़ई को लेकर बयानबाजी की थी. वह सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और खूब सुर्खियां भी बटोरीं.
याना मीर इंग्लैंड से लौटी थीं लेकिन कस्टम अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रही हैं कि एक ‘देशभक्त’ के साथ किस तरह बर्ताव किया जाता है. वह कस्टम अधिकारियों से बहस करती भी नजर आ रही हैं कि आखिर उनके ‘सामान को पब्लिक प्लेस में क्यों खोला जा रहा है?
एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद याना मीर के आरोप
वीडियो में याना मीर कहती सुनी जा सकती हैं कि उनकी ट्रॉली में ‘कुछ शॉपिंग बैग्स हैं, जो उन्हें इंग्लैंड में उनके रिश्तेदारों ने दिए थे. उनके पास उनके बिल नहीं हैं. अधिकारी उनसे कथित रूप से उन शॉपिंग बैग्स पर कस्टिम ड्यूटी की मांग कर रहे हैं. वह वीडियो में अधिकारियों द्वारा उनके सामान खोले जाने का विरोध कर रही हैं और कहती सुनी जा सकती हैं कि ‘यह बहुत शर्मिंदगी की बात है ।





Updated Video