
आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। आज दिनांक 29/02/2024 दिन गुरूवार को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (एत्मादपुर रेलवे पुल के नजदीक) में विज्ञान प्रदर्शनी ‘आर्ट-ए-थॉन’(Art-A-THON) का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुश गुप्ता (डिप्टी सी.एस.टी.) ने फीता काट कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। छात्रों द्वारा उनके स्वागत के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निर्देशक फैजान खान तथा प्रधानाचार्य आलोक एडवर्ड द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विभिन्न क्रियात्मक मॉडल तैयार किए गए।
कैंसर के कारण और उपाय, सौर मंडल तथाअग्रेंजी के विभिन्न खेल एवं अंताक्षरी पर आधारित मॉडल बनाए । गणित के जटिल नियमों पर आधारित विभिन्न प्रकार के पुल तथा हिन्दी व्याकरण को सरल ढंग से कैसे समझा और सीखा जाए ये छात्रों ने अपने मॉडल से समझाया। मुख्य अतिथि ने छात्रों के इस प्रयास को भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रदर्शनी का आयोज नेहा पचौरी की देखरेख में किया गया, इसमें उनके सहयोग के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे ।





Updated Video