
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस का खौफ वाहन चालकों पर
लखनऊ
राजधानी लखनऊ की सडकों पर आजकल एक नया फैशन देखने को मिलता है लखनऊ के नादरगंज चौराहे की बात करें या फिर शहीद पथ पर बने ट्रैफिक पुलिस बूथ की,अगर बात करें बंथरा थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध जुनाबगंज तिराहे की , ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के हाथ में मोबाइल दिखता है और बाहर की गाड़ियों को देखकर उनकी फोटो खींच लेते हैं, फिर बनता है बूथ के अंदर बुलाने का दबाव बेबस लाचार वाहन चालक पहुंचता है बूथ के अंदर फिर शुरू होता है उसके गुनाहों का हिसाब बाहर के बाहर चालक ने लखनऊ में गाड़ी लाकर की बहुत बड़ी गलती वाहन चालक पर इतने सवाल जवाब किए जाते हैं कि थक हार कर मामला सुविधा शुल्क पर आ जाता है , लखनऊ के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को नसीहत चाहे जितनी मिले मगर उनके व्यवहार में कोई फर्क नहीं पड़ता नाम न छापने की शर्त पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बताया की चौकी चलाने के लिए अच्छा खर्चा देना पड़ता है जो चौकी की ठेकेदार बने हुए हैं जो पत्रकारों को खबर ना लिखने के लिए दबाव बनाते हैं जिसमें कुछ चाटुकार है जो ट्रैफिक बूथ पर बैठकर अपनी महानता और ट्रैफिक कर्मियों के मसीहा बनने के बड़े-बड़े दावे करते हैं इन लोगों के भरोसे ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की हो रही फजीहत उच्च अधिकारी संज्ञान में नहीं लेंगे तो इसी तरह चलता रहेगा राजधानी में फोटो खींच कर वाहन चालकों पर दबाव बनाने का खेल।





Updated Video