
कोतवाली नानपारा के अन्तर्गत 27 फरवरी को हुई चोरी स्टेशन रोड गिरधारी लाल जुबलीगंज से प्लांट का ताला काटकर 02 ई रिक्शा से 08 बैट्री का , तथा उसी रात नूर आलम निवासी बेलदारन टोला के घर के बाहर खडी ई रिक्शा की 04 बैट्री चुरा कर ले गये चोरी की घटनाओं को स्थानीय थाना मे अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटनाओं को गम्भीर रूप से देखते हुए पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को सफलतापूर्वक अनावरण करने के लिए एक पुलिस टीम गठित करने का आदेश के क्रम मे गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डे, के पर्यवेक्षण मे कोतवाल मिथलेश कुमार राय के नेतृत्व में गठित टीम को सर्विलांस सेल की मदद से एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञान डेरी मिहिपुरवा रोड पर खडी इन्डिको कार से ईसीएम से चोरी गयी बैट्री व चोरी की घटनाओ मे प्रयुक्त वाहन अभियुक्त संजू दीक्षित उर्फ भैया पुत्र किशोर निवासी नौबसता पीला मंदिर थाना नौबसता कानपुर पता हाल पता आशियाना रिक्शा कालोनी जनपद लखनऊ, 02 फहीम खान पुत्र वसीम खान निवासी दरोगा खेडा थाना सरोजनीनगर लखनऊ को गिरफ्तार किया और चोरी किये गए बैट्री को बेचे गये रूपये 29000 हजार अभियुक्त फहीम खान के पास से बरामद कर अभियोग की धारा 411 की वृद्धि की गई। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video