
कानपुर देहात में मिट्टी खनन के झगड़े में हुई फायरिंग, UP के मंत्रियों में तनातनी हो गई
कानपुर देहात के रनिया इलाके में शुक्रवार रात मिट्टी के खनन को लेकर फायरिंग हुई थी। मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर आरोप लगाया है। रनिया थाने में एफआईआर दर्ज हो चुका है पर जिले के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
कानपुर: कानपुर देहात जिले में खनन के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। शुक्रवार देर रात रनिया थानाक्षेत्र के शिवभरावन गांव में मिट्टी खनन का ग्रामीणों ने विरोध किया तो कथित तौर पर फायरिंग हो गई। इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रतिभा शुक्ला वारसी तक पहुंचीं तो वह अपने पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला के साथ मौके पर पहुंची। अनिल ने आरोप लगाया कि रात में अपने लोगों को हताहत होने से बचाना जरूरी है। जय सचान खुद को मंत्री राकेश सचान का रिश्तेदार बताता है। जय, राकेश को अपना मामा बताता है। उसकी गाड़ी में विधायक का स्टिकर भी लगा हुआ है। वहीं कॉल और मेसेज करने भी मंत्री राकेश सचान का पक्ष नहीं मिल सका। राकेश सचान कानपुर देहात जिले की भोगनीपुर सीट से विधायक हैं।
कानपुर देहात जिले के शिवभरावन गांव के जंगलों में मिट्टी का खनन होता है। आरोप है कि तय सीमा से ज्यादा खनन का आरोप लगा ग्रामीणों और प्रधान ने इसका विरोध किया तो खनन करा रहे लोगों के गुर्गों ने फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी सूचना पर रनिया सीट से विधायक प्रतिभा शुक्ला और उनके पति को मिली तो वे रात में 1 बजे शिवभरावन गांव पहुंच गईं। इस दौरान सीओ तनु उपाध्याय और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी थीं।
प्रतिभा शुक्ला ने अफसरों को खरी खोटी सुनाई
वहां पहुंचते ही मंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला आग बबूला हो उठे। अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने धमकी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो थाने में धरने पर बैठेंगे। पुलिस-प्रशासन बेईमान है। हर कोई इसमें शामिल है। इसके बाद रनिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई। मौके पर मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि डीएम मीटिंग में लखनऊ गए हैं। खनन अधिकारी भी लखनऊ में हैं। सीडीओ ने फोन नहीं उठाया। एसपी ने पुलिस भेजी। जनता ने पुकारा तो हम लोग यहां आ गए। जो होगा, पहले हमें होगा। रनिया विधानसभा तो बिल्कुल समतल है। लिखकर दिया था कि यहां खनन की कोई जरूरत नहीं है। मैंने फायरिंग की आवाज सुनी। कोई भी मर सकता है। चंद मिट्टी के पैसों के लिए कोई किसी की जान भी ले सकता है। कुछ लोग गाड़ी से भाग गए। मुख्यमंत्री जी के यहां नोट करा दिया है। कल मैं लखनऊ जाऊंगी।
खनन अधिकारी पट्टे देकर रुपये बना रहा है: अनिल शुक्ला
वहीं अनिल शुक्ला ने कहा कि अपने लोगों को बचा नहीं पाए तो ऐसी राजनीति करने का क्या फायदा। चार लोगों में एक जय सचान, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को अपना मामा बताता है। अवैध खनन की नपाई कर पेनल्टी लगे। पकड़ी गई गाड़ियां सीज की जाए। आरोप लगाया कि खनन अधिकारी जिस तरह पट्टे देकर रुपये बना रहा है, वो जांच का विषय है। ये लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं। एसडीएम को जब बताया गया तो उन्होंने कहा कि खनन की अनुमति है। दूसरी तरफ, डीएम आलोक सिंह के सीयूजी नंबर पर बताया गया कि डीएम लखनऊ में चुनाव आयोग की मीटिंग में हैं।





Updated Video