
लगातार हैट्रिक लगाकर संजय मिश्रा बने विश्व के सबसे बड़े पत्रकार संगठन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में देश एवं प्रदेश के सम्मानित बड़े मीडिया संस्थानों के पत्रकार है जुड़े हुए पदाधिकारी एवं सदस्य । राष्ट्रीय पार्षद विपिन अग्रवाल ने सर्व सम्मति से संजय मिश्रा इंडिया न्यूज के जिला संवाददाता को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और नई कार्यकारिणी को घोषित किया ,
*संजय मिश्रा के जिला अध्यक्ष बनने पर जनपद के पत्रकारों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दी है बधाई*
*संगठन के विस्तार एवं पत्रकार हितों के लिए सदैव मेहनत करते रहे हैं और भविष्य में पत्रकारों के हित में हित चिंतक के रूप में करते रहेंगे कार्य पत्रकार संजय मिश्रा,, निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के लिए जिले में जाने जाते हैं । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video