*अयोध्या : जुमलेबाज एसएसपी नैय्यर के दावे है खोखले, राम भरोसे हो चुकी है धर्म नगरी, अपराधियों नही कानून का भय*
*सिस्टम का मोतियाबिंद*
मामला जनपद के राम पथ मार्ग से जुड़ा है जहाँ विगत कई माह से चोरों का आतंक है यूं तो अयोध्या पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के दावे सीना ठोककर करती है लेकिन इनसे माफ़िया तो क्या गिरह कट, चोर – उच्चके तक ठेंगा दिखा रहे हैं सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल कोर्ट के उत्तरी गेट के पास से लगातार कई लोगों की साइकिलें गायब होने की शिकायत लगातार आ रही है जबकि यहाँ शहर के न्यायधिकारियो, डीएम, एसडीएम, डीआईजी,मण्डलायुक्त जैसे बड़े अधिकारियों के कार्यालय व आवास हैं अब एसी और ब्लोवर लगाकर सरकारी गाड़ियों और बंगलो मे मजा लूटने वालो को कौन बताये कि आज के दिखावेपन की दुनिया मे साइकिल से चलने वाला सच मे ग़रीब व्यक्ति होगा, अगर उसकी छोटी से संपत्ति मे सुरक्षित नही तो कौन बचेगा जिले में मौजूदा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से जुड़ा है पीड़ित स्वामी नाथ ने हमारे व्युरो को बताया कि वह राजगीर ( भवन निर्माण का कारीगर) मिस्त्री है दिनाँक 13 मार्च 2024 दोपहर लगभग 12 :50 बजे वह रिकाबगंज स्थित युनाइटेड ट्रेडर्स की दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था और कुछ मिनट मे वापस आया तो उसकी साइकिल गायब थी उसने इधर उधर भाग दौड़ कर देखा और लोगों से पूछा लेकिन साइकिल का कोई पता नही चला, दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद पता चला कि एक चोर साइकिल को बड़ी ही शातिराना तरीके से लेकर रफूचक्कर हो गया, पीड़ित ने मामले मे स्थानीय पुलिस मे लिखित शिकायत दर्ज कराई है लेकिन देखना ये है कि पुलिस शातिर चोरों पर क्या कार्यवाही कर पाती है हालाँकि सीसीटीवी मे चोर की हरकत कैद हो गई है फ़िर भी लोगो को राम भरोसे ही रहना चाहिए
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद