
बहराइच जिला के थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ उपनिरीक्षक मदनलाल मय हमराह उपनिरीक्षक वेदराम यादव व हे0का0 शशि कपूर राव का0 राहुल वाजपेयी का0 सत्यपाल गौतम का0 विशाल यादव का0 जयसिंह चौधरी के थाना हाजा से प्रस्थान कर विनावर देखभाल क्षेत्र वाहन चेकिंग रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर होकर नरियाघाट पुल पर पहुंच कर वाहन चेकिंग के दौराने मय गिरफ्तार शुदा 03 नफर अभि0 1.शमशाद उर्फ गुल्ले पुत्र शरीफ निवासी रिसिया जमाल थाना रिसिया जनपद बहराइच 2.नबी सरवर उर्फ बड़कऊ पुत्र हजारी निवासी रिसिया जमाल थाना रिसिया जनपद बहराइच 3.अफसर अली पुत्र समीउल्ला निवासी चिलरिया थाना रामगाँव जनपद बहराइच के कब्बे से बरामद शुदा 08 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 02 अदद चोरी के मोटर साइकिल के इंजन के साथ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कायमी मु0अ0स0 100/24 धारा 379,411,413,414,420 IPC थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच पंजीकृत कर अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।





Updated Video