फतेहपुर सीकरी। सर्वहितम समिति आगरा व कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड. कोलकता के तत्वाधान में नॆत्र चिक्तिसा शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान 225 मरीज का परीक्षण कर दवाई वितरित की गई।
बता दें कि शिविर में 87 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेजा गया। वही 35 चश्मा, कानों की आवाज चेकिंग के लिए मशीन द्वारा 27 टेस्टिंग, 25 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ रोहतास अग्रवाल को एक ट्राई साइकिल संस्था द्वारा भेंट की गई। इस दौरान डॉ सुमित, श्याम सुन्दर जादौन, डॉ मंजीत, निशा, पंकज तिवारी, राहुल लावनिया, व समिति से अजय कुमार नेमीचंद गर्ग, नवीन सिंघल, पंकज गर्ग प्रदीप गर्ग संजय रूपवासिया, मनोज सिंघल, मदन गर्ग, डॉ, यूं सी मिश्रा अरुण जिंदल आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता: अब्दुल कदीर
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद