बहराइच *होली समेत अन्य त्योहारों को लेकर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोर हो गए हैं सक्रिय – कार्यवाही हो इति श्री नहीं * मनोज त्रिपाठी.

प्रतिवर्ष की भांति त्योहारों में खाद्य पदार्थों की तेजी से मांग बढ़ जाती है इसी मांग की पूर्ति करने के लिए प्लास्टिक के डिब्बों व पैकटों में तथा टीन के पीपा से खुला हुआ कडुआ तेल, रिफाइंड , बेसन , खोवा आदि की दुकानों में जिले के कस्बों व ग्रामीण अंचलों में मिलावट का धंधा जोर पकड़ लेता है कारण आम आदमी की ही नहीं अपितु सभी परिवारों की इसकी आवश्यकता होली, रमजान महीने के रोजा में और ईद के दिन त्योहार में तरह – तरह पकवान, मीठा अपने घरों में खुशियों के साथ बनाने में सरसों का तेल, रिफाइंड – वनस्पति तेल, बेसन, खोवा आदि प्रयोग किया जाता है।बाजारों में तो छोडिये गाँवों में भी ये सब खुले में बिकती खुलेआम नजर आ रही है । जिसकी गुणवत्ता बेहद खराब होती है और यह मिलावटी खाद्य पदार्थ शरीर के स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक पूर्ण होता है । मिलावट खोर धंधे बाजों के द्वारा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इन सक्रिय मिलावटखोरों पर नकेल कसने की अति आवश्यकता है संबंधित विभाग को इसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेना चाहिए कठोर कार्यवाही किया जाना समय की मांग है बहराइच, रिसिया, मटेरा, नानपारा, इमामगंज, खैरीघाट, गायघाट, मिंहीपुरवा, महसी महराजगंज, रुपैईडीहा, बाबागंज,कस्बों में लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलावट खोर सक्रिय हैं छापेमारी कार्यवाही की जाये इति श्री नहीं जिससे सक्रिय मिलावटखोर की सक्रियता कम होने में मददगार साबित हो सके । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    स्वर्गीय श्री लोखंडी पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी कि १५० वी जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ पहुंचे केवड़िया नर्मदा गुजरात

    १३/११/२०२५सूरत गुजरात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ अपने दोनों डिप्टी सी एम श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक जी के साथ 12 नवंबर को गुजरात…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कार्यालय को ५० साल से सेवा देने वाले निडर साहसी और निष्ठावान कार्यकर्ता श्री सम्मुख भाई मैसूरिया के निधन पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री दर्शन भाई ए नायक ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

    १३/११ /२०२५ सूरत गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री दर्शन कुमार ए नायक जी ने कहा कि आज, दिनांक 13 नवम्बर 2025 को, हृदय में गहरी वेदना…

    Leave a Reply