
यूपी पुलिस मे भर्ती होना चाहती थी वर्षा यादव, इस बात को लेकर भी था गृह क्लेश,,
लखनऊ के मलिहाबाद मे दहेज में कार नहीं मिलने से गुस्साए पति ऋषि यादव ने पत्नी वर्षा के सिर मे गोली मारकर कर दी हत्या….!! एक दिन पहले घर मे ही विवाहिता का खून से लथपथ मिला था शव, पुलिस को गुमराह करता रहा पति, अब जांच में किया खुलासा….!! युवती यूपी पुलिस मे भर्ती होना चाहती थी, पति इस बात का विरोध करता था, लड़की के मायके के लोगो ने नामज़द FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति ऋषि यादव से वह तमंचा भी बरामद कर लिया जिससे गोली मारकर हत्या की गई थी । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video