
खेरली/सत्यवीर सैन
कठूमर पंचायत समिति के ग्राम सौंखर, सौंखरी, टिकरी व मंगलाकी में वार्ड पंच के उपचुनाव गुरुवार को संपन्न हुए कठूमर निर्वाचन शाखा प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक सोहनलाल चौधरी ने बताया कि ग्राम सौंखर में वार्ड नंबर 1 से प्रेमलता पत्नी वकील राम जाटव का निर्विरोध चयन किया गया।
ग्राम मंगोलाकी वार्ड नंबर एक से मफतलाल मीणा पुत्र रामजीलाल मीणा का निर्विरोध चयन हुआ।
ग्राम सौंखरी के वार्ड नंबर 1 से मुरारी लाल जाटव पुत्र राधेलाल, व वार्ड नंबर तीन से पत्ते सिंह पुत्र समय सिंह गुर्जर का निर्विरोध निर्वाचन चयन किया गया।
ग्राम टिकरी से वार्ड नंबर दो से रामवीर पुत्र भोवल जाटव का निर्विरोध चयन किया गया। सभी वार्ड पंचों को निर्विरोध चयन होने का प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र अवस्थी, शेर सिंह यादव, अशोक कुमार, हरद्वारी लाल, उमेश चौधरी द्वारा सौंपे गए और पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।





Updated Video