कुरीतियां छोड़,उच्च शिक्षा-तकनीकी क्षेत्र में बढ़े,तभी समाज का विकास सम्भव :अमित सिंह,आईएएस
आगरा 31 मार्च। क्षत्रिय समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन के साथ युवक -युवतियों को उच्च शिक्षा,तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा,तभी समाज और राष्ट्र विश्व के अन्य देशों के साथ-साथ कदमताल कर पाएगा ’ उक्त उद्गार आयुध उपस्कर निर्माणी हजरतपुर के महाप्रबन्धक अमित सिंह’आईएएस’ने क्षत्रिय संकल्प, (शैक्षिक,सामाजिक) संगठन के तत्त्वावधान में संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में आयोजित ‘सम्मान समारोह’ में मुख्य अथिति के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर संगठन द्वारा अपने समाज के लोगों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों यथा-शिक्षा,चिकित्सा,विधि,सामाजिक, पत्रकारिता तथा राजनीति में किये गये विशिष्ट कार्यों के लिए अट्ठाइस 28 क्षत्रिय/क्षत्राणियों को क्षत्रिय रत्न,क्षत्रिय श्री तथा माँ भारती से सम्मानित किया गया।
क्षत्रिय संकल्प संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदार के लिए ऐसे अट्ठाइस क्षत्रिय /क्षत्राणियों को क्षत्रिय रत्न/क्षत्रिय श्री तथा माँ भारती सम्मान पत्र भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने पेशवर कार्यों के साथ-साथ क्षत्रिय समाज के लिए अथवा सर्वसमाज के हितों एवं कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किये है। इनमें स्व.ठा.दीवान सिंह सिकरवार कृषि एवं सामाजिक ,स्व.डॉ.खुशीलाल परमार शिक्षा एवं सामाजिक,स्व.ठा.वीरेन्द्र सिंह सिकरवार शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु मरणोपरान्त क्षत्रिय रत्न से सम्मानित किया गया। इनके अलावा कुँ.दिनेशप्रताप सिंह कृषि,उद्यान तथा सामाजिक क्षेत्र,डॉ.बचन सिंह सिकरवार शिक्षा,पत्रकारिता,सामाजिक को उत्कृष्ट योगदान हेतु क्षत्रिय रत्न से विभूषित किया गया। श्रीमती रमा परमार ,श्रीमती रोमा सिंह, श्रीमती नीलम सिंह भदौरिया,श्रीमती नीलू सिंह धाकरे सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए माँ भारती सम्मान प्रदान किया गया। डॉ.आर.एम.एस.सैंगर, डॉ.आर.के.सिंह,डॉ.भरत सिंह परमार, डॉ.वीरेन्द्र सिंह चौहान को शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए क्षत्रिय श्री से सम्मानित किया गया। डॉ.नरेन्द्र पाल सिंह,डॉ.रामलखन सिंह राठौर,डॉ.रमेशपाल सिंह धाकरे को चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए क्षत्रिय श्री प्रदान किया गया। विष्णु सिंह सिकरवार को पत्रकारिता,रनवीर सिंह कुशवाह, बृजमोहन सिंह भदौरिया, दिगम्बर सिंह धाकरे को उद्योग,राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु क्षत्रिय श्री से सम्मानित किया गया। जोगेन्द्र सिंह परमार, दिनेश सिंह सिकरवार,नरेश सिंह सिकरवार ,रमेश सिंह सिकरवार,जसवीर सिंह धाकरे को विधि एव सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु क्षत्रिय श्री से सम्मानित किया गया। रामनाथ सिंह सिकरवार, मनोज सिंह सिकरवार, विवेक तोमर को राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए क्षत्रिय श्री से सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि अमित सिंह आईएएस, विशिष्ट अतिथि कु.दिनेश प्रताप सिंह,एम एस चौहान,एवं अध्यक्ष प्रताप भान सिंह चौहान,डॉ.आर एम एस सेंगर तथा क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान मंचासीन थे।
इस अवसर पर आर.एस.तोमर,अमर सिंह सिकरवार, नेत्रपाल सिंह चौहान, दिनेश सिंह सिकरवार,पुरुषोत्तम सिंह सिकरवार,कपूरचन्द सिकरवार,
गजेन्द्र सिंह परमार,भगवान सिंह सिकरवार,बच्चू सिंह सिकरवार,डॉ.भागराज सिंह राघव, राघवेन्द्र सिंह सिकरवार,डॉ.अनुज कुमार सिंह सिकरवार,डॉ.मधूलिका सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही थी।
अध्यक्षता प्रताप भान सिंह ने की। संचालन,संस्था संस्थापक राजवीर सिंह सिकरवार ने किया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़