मा0 प्रेक्षकगणों हेतु गेस्ट हाउस एवं स्टेशनरी स्टोर जिला पंचायत सभागार का डीईओ ने किया निरीक्षण
मा0 प्रेक्षकगणों के प्रवास व कार्यालयी सुविधा के दृष्टिगत डीएम ने गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर कमियों को अविलम्ब दूर करने का दिया निर्देश
मतदान के दिन पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रयोग किये जाने वाली स्टेशनरी किट स्टोर का डीईओ ने किया निरीक्षण
भदोही 18 अपै्रल, 2024ः- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने मा0 प्रेक्षकगणों के दृष्टिगत गेस्ट हाउस एवं पीठासीन अधिकारियों को दिये जाने वाले स्टेशनरी किट का जिला पंचायत सभागार में प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य के साथ निरीक्षण किया।
लोकसभा निर्वाचन को पारदर्शी व सकुशल ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में भेजे जाने वाले तीन मा0 प्रेक्षकों (सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक) के आवासीय व कार्यालयी सुविधा हेतु गेस्ट हाउस का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण करते हुए दर्शित कमियों जैसे-वाल पेटिंग, अन्य मरम्मत कार्य को अविलम्ब दूर करने का अधिशासी अधिकारी ज्ञानपुर को निर्देश दिया। मा0 प्रेक्षकगणों के कार्यलयी सुविधा के दृष्टिगत कम्प्यूटर, प्रिन्टर, सहित अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
25 मई मतदान प्रक्रिया में आवश्यक स्टेशनरी किट के व्यवस्था के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्टेशनरी स्टोर/जिला पंचायत सभागार का निरीक्षण किया। स्टेशनरी प्रभारी/उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि 1253 बूथों के सापेक्ष 10 प्रतिशत अतिरिक्त स्टेशनरी किट के साथ कुल 1380 स्टेशनरी किट की व्यवस्था की गयी है। आगामी दिनों में कुछ आवश्यक प्रपत्रों को किट में ऐड करते हुए लगभग सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। कुछ आवश्यक प्रपत्रों के प्रिन्टिग होकर आने के बाद स्टेशनरी किट का जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में रैण्डमली चेकिंग किया जायेगा।
मौके पर उपस्थित सभी कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य को बड़ी सजगकता व जिम्मेदारी के साथ मनायोग से पूर्ण करें।
विजय दुबे की रिपोर्ट
Updated Video




Subscribe to my channel





