शादी समारोह में गए युवक की बाइक चोरी
मितावली निवासी जयराम पुत्र मूलचंद 8:00 बजे के बीच में राजपूत ढाबा खंदौली रोड पिपरिया पर शादी समारोह में गया था अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस यूपी 80 एफ एन 7443 ब्लैक कलर शादी के पंडाल के बाहर खड़ी कर दी थी जब जय राम दावत खाकर बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी तत्काल 9:15 बजे जय राम ने 112 पर कॉल कर कर सूचना दी जयराम ने थाना एत्मादपुर में मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस जांच में जुटी है एत्मादपुर ब्लॉक से कई कर्मचारियों की कई बाइक चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है जांच चलती रहती हैं लेकिन खुलासा अभी तक नहीं हुआ है
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद