संचारी रोग से बचाव के लिए आसपास पानी न रुकने दे

आजमगढ़

संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024) एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों से बचाव हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई, फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सेनिटाइजेशन एवं नालों की साफ-सफाई करायी जा रही है।
इसी क्रम में संचारी रोगों से बचाव हेतु कम्पोजिट विद्यालय उकरौड़ा, पल्हनी में छात्र/छात्राओं को संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में बताया गया तथा बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जल जनित रोगों से बचाव हेतु कहीं भी पानी एकत्रित नही होने देना चाहिए, रूके हुए पानी के कारण जल जनित बिमारी होने का खतरा बना रहता है, घर के कूलर में नियमित पानी को बदलते रहना चाहिए, घर के आस पास यदि कहीं पानी रूका है तो उसे साफ करना चाहिए। रूके हुए पानी में जला हुआ मोबिल डालना चाहिए। कहीं भी कूड़ा एकत्रित नही होने देना चाहिए।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक करते हुए पम्पलेट बांटे गये एवं संचारी रोगों के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु आशा व एएनएम द्वारा पोस्टर बांटे गये एवं चस्पा किया गया। सीएचसी पल्हनी एवं जहानागंज के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आस पास के क्षेत्रों में संचारी रोगों के बचाव के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक किया गया।
पशुपालन विभाग द्वारा अभियान चलाकर ग्रा0 हाथीपुर, अतरौलिया, ग्रा0 बेलुआ, ठेकमा एवं अन्य ग्रामों में संचारी रोगों से बचाव हेतु सुकर पशुपालकों को आबादी से दूर सुकर पालने की सुझाव दिया गया एवं गन्दगी वाले स्थानों एवं पशुओं के आस पास सेनिटाइजेशन भी किया गया। पशुओं की नियमित साफ-सफाई करने एवं उनके आस पास की भी सफाई करने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत ग्रामों में जाकर किये जा रहे कार्यां की मॉनिटरिंग की गयी।
इसी के साथ ही जनपद के विभिन्न ग्राम/ब्लाकों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं सेनिटाइजेशन भी किया जा रहा है।

आदित्य नारायण वर्मा

ब्यूरो प्रमुख

आजमगढ़

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    मुस्लिम सेवा संघ सूरत द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन

    सूरत, दिनांक 15 जून, रविवार: मुस्लिम सेवा संघ, सूरत द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण हुए मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करने हेतु…

    सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री कल्पेश भाई बारोट द्वारा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित किया

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर के सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 1 अमरोली मे आज शाम को अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हवाई जहाज में सफर कर रहे विमान…

    Leave a Reply