*गठबंधन पदाधिकारियों संघ बैठक करने आगरा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी*
केंद्र सरकार पर जमकर बरसे अविनाश पांडे
विपक्षी नेताओं पर सरकारी मशीनरी से दवाब बनाने की हो रही कोशिश
भाजपा की युवाओं को रोजगार,और किसानों की दोगुनी आय सहित कई गारंटियों को बताया जुमला
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं पर बताया ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दवाब
देश में चल रहा आपात काल/पांडे
देश की जनता को आर्थिक मदद और न्याय और किसानों को एमएसपी का वादा/पांडे
कांग्रेस का मेनिफेस्टो 10 हजार किलो मीटर घूमने के बाद राहुल गांधी और गठबंधन के लोगों की चर्चा के बाद बना/पांडे
30 लाख खाली पदों को भरने का कांग्रेस ने किया है वादा/पांडे
राहुल गांधी ने कभी नही कहां मुझे प्रधानमंत्री बनना है/पांडे
यूपी में 80 सीट जीतने के साथ इस बार गठबंधन 300 से ज्यादा सीट के साथ केंद्र में बनाने जा रहा सरकार/पांडे
*कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अविनाश पांडे जी ने इंडिया गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को जिताने हेतु कार्यकर्ताओं को कीया संबोधित*
आज इंडिया गठबंधन की सभा का आयोजन इटोरा ग्वालियर रोड स्थित सूर्यांश होटल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं राजा मंडी पार्क स्थित होटल श्याम में शहर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी जो कि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी किया गये घोषणा पत्र जिसमें बिना किसी भेदभाव के 25 साल से कम उम्र के डिप्लोमा धारकों के लिए नौकरी एवं 40 वर्ष से कम नौजवानों के लिए रोजगार के लिए धन उपलब्ध कराने के साथ केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर स्वीकृत लगभग 30 लाख रिक्त पदों को भरने, तथा मनरेगा में 237 रुपए की जगह पर₹400, करने के बारे में तथा उभरते हुए खिलाड़ियों के जिसमें 21वर्ष से कम आयु के प्रति भावशाली और उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रतिमा ₹10000 खेल छात्रवृत्ति प्रदान करने एवं अग्नि वीर योजना को समाप्त कर पुनः पुरानी योजना को लागू करने व बिना भेदभाव के जनता के साथ उचित न्याय कानून व्यवस्था, गरीब एससी एसटी अल्पसंख्यक ओबीसी एवं सामान्य सभी समुदाय का उचित रूप से ध्यान रखने के बारे में सभा में उपस्थित सभी पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।
श्री पांडे जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समय आ गया है कि बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का क्योंकि हमारी लड़ाई भाजपा के साथ नहीं बल्कि उसकी विचारधाराओं के खिलाफ है जो कि पूरे देश में लूट भ्रष्टाचार बलात्कार जैसी घटना को रोकने में असमर्थ है ।
अविनाश पांडे जी ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि बीजेपी वैभ मनुष्यता एवं भेदभाव की राजनीति कर रही है।वह किसी पर भी ईडी लगा देती है और बिना आरोप सिद्ध हुए मुख्यमंत्री तक को जेल में डाल देती है तो आम जनता का क्या हाल होगा बीजेपी ने जनता में भय उत्पन्न कर रखा है जो कोई भी उसके खिलाफ बोलता है उसको जेल में डाल दिया जाता है।
श्री पांडे जी ने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं एवं मोदी जी द्वारा जो भी वादे एवं घोषणाएं जनता के साथ कीये जा रहे है वह मात्र सब झूठ और दिखावा है और बीजेपी जो कि 400 पार का नारा दे रही है वह 150 सीट भी मुश्किल से प्राप्त नहीं कर पाएगी तथा अविनाश पांडे जी ने इंडिया गठबंधन के फतेहपुर सीकरी लोकसभा अ प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और आगरा सुरक्षित लोकसभा प्रत्याशी सुरेश कर्दम दोनों को भारी बहुमत से जिताने के लिए अपील की।
इस सभा में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार रावत जी कोषाध्यक्ष शिवापांडे जी अनिल यादव शाहनवाज आलम जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा शहर अध्यक्षअमित सिंह सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार सपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत वर्मा जी आमआदमी पार्टी हिरदेश चौधरी पूर्व प्रवक्ता अनिल शर्मा जी वरिष्ठ नेता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट nusiप्रदेश उपाध्यक्ष दीपक शर्मा गौरव शर्मा दिनेश बाबू शर्मा अश्वनी जैन जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे राजेश त्यागी बशीरअलल हक रॉकी सेवादल शहर अध्यक्षचौधरी सचिन यादव बुराहन समसी ताहिर हुसैन विष्णु शर्मा नवीन चंद शर्मा जी अपूर्व शर्मा लता कुमारी रतन शर्मा कपिल गौतम इब्राहिम जैदी पवन कुमार शर्मा जितेंद्र शर्मा बंटी अतुल यादव अमीरचंद जाटव लखनन सिंह त्यागी नवीन गर्ग सुभाष उपाध्याय ठाकुर रोहन सिंह। अश्वनी बिट्टू राजपाल यादव जगदीश जाटव सुधीर दुबे हेमंत चाहर सत्येंद्र दुबे कमलेंद्र तोमर आदि इंडिया गठबंधन के जिले व प्रदेश के अधिकतर नेता व कार्य करता उपस्थित रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद