*आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ ..*
*वन विभाग के अधिकारी बने वृक्षों के लिए काल*
*वन विभाग के वृक्षों के रक्षक ही बन गए वक्षक*
*आगरा छलेसर झरना नाला के जंगल के वृक्षों को वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भूमाफिया से साथ गांठ कर हरे भरे वृक्षों को कटवा कर बेच दिया बाजार में , बना लिया अपना एक नया बिजनेस*
*एक तरफ मंडल आयुक्त ने जुलाई महीने में करीब 46 लाख पेड़ लगाने दिए हैं आदेश, और दूसरी तरफ देखा जाए तो वन विभाग के अधिकारी भू माफिया से मिलकर वृक्षों को कटवाने का कार्य जोरों पर कर रहे हैं वन विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के हौसले हैं बुलंद, इनको नहीं है कोई भी कार्रवाई से डर क्योंकि भू माफिया और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के सर पर रखे हैं उनके आंकाओ के हाथ,*
*झरना नाला के छलेसर वन ब्लॉक के जंगल से करीब दो हेक्टेयर जमीन के पेड़ों को काटकर अधिकारि और भू माफिया कर गए हजम नहीं ली डकार, पहले भी कई बार खबर प्रकाशित हो चुकी है लेकिन नहीं लिया गया अभी तक संज्ञान*
*ऐसे भूमिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद