थाना शाहगंज में मिला युवक का शब

,,थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार एचडीएफसी बैंक के सामने नाले में मिला 26 वर्षीय युवक शव ।

मृतक की शादी को कुछ वर्ष ही बीते थे ।

मृतक जूते का था कारीगर ।

उमंग मैरिज होम साकेत कॉलोनी से लेकर कोठी मीना बाजार तक नाले पटवाने का उद्घाटन तो हुआ पर कार्य शुरू न होने की वजह से एक और हुई मौत ।

आगरा शहर में कई क्षेत्रों में खुले नाले होने की वजह से हो चुकी है कई लोगों की मौतें ।

नगर निगम द्वारा नाले पटवाने के कार्य की शुरुआत होने तक न जाने कितने लोगों की मौत का कारण बनेंगे यह खुले नाले ।

पुलिस द्वारा परिजनों के मुताबिक बुधवार रात्रि 8:00 बजे के बाद से था घर से गायब ।

दिसंबर माह में टहलने गए 72 वर्षीय व्यापारी अशोक जैन की भी नाले में गिरने से हुई थी मौत ।

5 महीने भी नहीं बीते उसके बाद नाले में गिरने से एक और हुई मौत शायद नगर निगम को इसी हादसे का था इंतजार ।

इसी नाले में आज से 5 वर्ष पूर्व एक 8 साल के बच्चे की नाले में गिरने से हो चुकी है मौत ।

नगर निगम की लापरवाही इसमें साफ तौर से देखी जा सकती है ।

गोविंद नगर साकेत कॉलोनी से लेकर कोठी मीना बाजार के नाले में अब तक कई हादसे हो चुके हैं बावजूद इसके नगर निगम नहीं ले रहा है कोई सबक ।

खुले नाले होने के कारण आए दिन होते रहते है हादसे ।

मृतक की पहचान 26 वर्षीय हरीश निवासी गढ़ी भदोरिया के रूप मैं हुई है ।

26 वर्षीय हरीश बुधवार को रात्रि 8:00 बजे से गायब था पुलिस द्वारा पूछताछ में मोहल्ले के लोगों ने बताया की हरीश शराब का आदी था जब वह घर नहीं आया तो उसे अपने क्षेत्र मे ढूंढने का जगह-जगह प्रयास किया ।

आज दोपहर 2:00 से 3 बजे के लगभग कुछ राहगीरों ने नाले में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी तब जाकर परिजनों को सूचना प्राप्त हुई ।

परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल ।

बड़ा सवाल आखिरकार इतने हादसे होने के बावजूद नगर निगम क्यों नहीं ले रहा है कोई सुध क्या नगर निगम को इससे भी बड़े हादसे का है इंतजार ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भाइयों के बीच विवाद में एक की मौत, बिटोरे में डालकर जलाया

    आगरा/फतेहपुर सीकरी। ग्राम पंचायत दुल्हारा में बीती रात्रि तीन भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट में एक भाई की मौत हो गई। परिवार वालों ने साक्ष्यों को मिटाने के…

    अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल

    **अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल**   **आगरा (बरहन), 25 अप्रैल |** उत्तर प्रदेश के जनपद…

    Leave a Reply