*विभाग की मिली भगत से क्षेत्र में हरे पेड़ पौधों पर चल रहे आरा मशीन*
*वन विभाग का काम कर रही पुलिस दो अभियुक्तों सहित एक लोडर हिरासत में, वन विभाग के अधिकारी बने मूक दर्शक*
डीएफओ आगरा ने कहा कि वन विभाग वैधानिक कार्यवाही , और क्षेत्रीय अधिकारियों से भी बात की जाएगी।
आगरा:– वन विभाग की मिली भगत से धारा धरोहर, प्रकृति सौंदर्य पर चल रहे आरे , सूत्रों के हवाले वन विभाग के अधिकारियों को प्रति पेड़ के हिसाब से पहुंचती है कीमत । पुलिस ने निभाई अपनी जिम्मेदारी दो अभियुक्त सहित एक लोडर *UP 80 GT 3071* विरासत में दो लोडर फरार ।
सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस, ब्लॉक खंदौली के वन विभाग अधिकारी हरी विलास और क्षेत्रीय रेंजर मामले कर रहे नजरअंदाज ।
और कहा के पेड़ काटकर ले जाने वालों पर पुलिस करेगी कार्यवाही हमारा कोई दायित्व नहीं ।
एक तरफ ब्लॉक खंडोली के वन विभाग अधिकारी हरी विलास ने फोन पर कहा कि पेड़ काटने वालों के खिलाफ पहले भी हमने पुलिस चौकी मुड़ी जहांगीरपुर में तहरीर दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
तो वही क्षेत्रीय रेंजर का कहना है की कार्यवाही पुलिस करेगी वन विभाग नहीं ।
आखिर सत्यता क्या है….?
मामला कुछ इस कदर है कि आज खाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत फाजलपुर के जंगलों में करीब आधा दर्जन हर नीम के पेड़ काटे गए थे जिसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी ।
मामला दिनांक 22 मई 2023 की रात्रि मैं काटे गए पेड़ और 23 मई 2024 के प्रात करीब 8:00 बजे विभाग को दी गई थी सूचना
आगरा:- थाना खंदौली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सैकड़ो की तादात में काटे गए हरे पेड़ सूचना के बाद भी नहीं पहुंच कोई भी वन विभाग का अधिकारी ।
वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को प्रात करीब 8:00 बजे कई हरे वृक्षों के काटने की सूचना दी गई थी ।
ब्लॉक खंडोली के वन विभाग अधिकारी हरी विलास सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले भी पुलिस पर लिखित शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
यह बात फोन पर बात कर उन्होंने बताया ।
साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही आज किए गए पेड़ कटान के मामले को संज्ञान में लेकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
खबर के लिखे जाने तक विवाह की तरफ से किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी वाली बात सामने नहीं आई ।
खबर लिखने से पूर्व आज दिनांक 23 मई 2024 को करीब शाम 4:00 बजे ब्लॉक खंदौली वन विभाग अधिकारी हरी विलास जी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने अपना फोन रेंजर को थमा दिया ।
जब क्षेत्रीय रेंजर साहब से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला पुलिस का है हम हाथ नहीं डालेंगे ।
एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब विभाग को सूचना सुबह 8:00 बजे दे दी गई थी फिर भी उसके बाद विवाद घटनास्थल पर क्यों नहीं पहुंचा ।
दूसरा बड़ा सवाल विभाग के क्षेत्रीय रेंजर और खंडोली ब्लॉक के बाद विभाग अधिकारी हरी विलास दोनों एक साथ एक ही गाड़ी में घूम तो सकते हैं ।
लेकिन अपनी जिम्मेदारियां का उचित निर्वहन क्यों नहीं कर रहे..?
क्या वजह है जो लगातार ब्लॉक खंदौली क्षेत्र में हरे पेड़ों का कटान तूल पकड़ रहा है ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़