पीड़ितों के साथ हमेशा खड़ा रहने वाला व्यक्तित्व,क्या ऐसा होता है जननेता?

आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। जिले के सिंधी बाजार में गत 21 मई को कपड़ा, दवाई, फुटवेयर व्यवसाई कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में व्यापक आगजनी हुई थी। सूचना मिलने पर आज आगरा से प्रवास पर बनारस निकलने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल  निवास से दोपहर 3 बजे पहुंचे और दुकानों के हालात का जायजा लिया। ऐसी फटने से हुए विस्फोट ,आगजनी से हुए नुकसान और तबाही को देखा और पीड़ित कारोबारियों से वार्ता कर उनसे अनुमानित धनहानि के आंकलन की जानकारी ली।

स्थानीय बाजार कमेटी से लक्ष्मण किंकर, गोविंद राम, वासुदेव आदि से भेट की और वास्तु स्थिति जानी। हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मंत्री ने आश्वस्त किया कि दुकानों से संबंधित बीमा कंपनियों के अधिकारियों, जिला प्रशासन, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस भीषण अग्निकांड से हुई धनहानि और रोजी रोटी के संकट को संज्ञान में लाकर मुआवजा दिलवाने का भरपूर प्रयास करेंगे।

पीड़ित व्यापारियों में जयंत कुमार,अक्षय गुप्ता,ललित कुमार, करन खन्ना, पंकज मूलचंदानी, अशोक कुमार , अरुण गुप्ता,अजय जैन, असलम खान, स्थानीय दुकानदारों में गोविंद राम, लक्ष्मण किंकर, वासुदेव मायानी, प्रकाश मायनी, पुनीत कालरा, हरपाल सिंह, भाजपा महानगर मंत्री नवीन गौतम, आगरा लोकसभा मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल आदि उपस्थित रहे।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply