*नानपुर के रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 2 अक्टूबर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

*गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़*

*नानपुर के रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 2 अक्टूबर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

आपको बतादे की जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रॉड स्थित नानपुर के रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 2 अक्टूबर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे की कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ गंगादास सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओ पर पुष्पांजलि अर्पित किया! तत्पश्चात देश के सभी अमर शहीदों को स्मरण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ गंगादास सिंह ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही पवित्र दिन है! क्योंकि आज के दिन हमारे देश की विश्व विख्यात महान विभूतियों की जयंती है ! एक अहिंसा व शांति के देवदूत महात्मा गांधी और दूसरे सादगी और विनम्रता के पर्याय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी! इस पावन अवसर पर प्राचार्य महोदय ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन वृत्त से संबंधित प्रेरक प्रसंग सुनाए! डॉ गंगादास सिंह ने कहा कि बापू ने अहिंसा को एक ऐसे अमोघ अस्त्र के रूप में प्रयोग किया कि जिसकी काट अंग्रेज ढूंढ नहीं पाए और जिनके राज्य में कभी सूर्यास्त नहीं होता था! उन्हें हमारे देश को आजाद करना पड़ा बापू शांति व अहिंसा के पुजारी थे ! कुछ लोग जो गांधी जी की आलोचना करते हैं ! वह गांधी जी के साहित्य उनके विचारों , सिद्धांतों को पढ़ें, स्वयं गांधीजी को पड़े ,उन्हें समझें और निष्पक्ष आकलन करके बताएं कि क्या सत्य अहिंसा निर्भयता एवं सत्याग्रह कारगर अस्त्र नहीं थे या हैं ! आज अखिल विश्व गांधी जी को अपना आदर्श व प्रेरणा स्रोत मान रहा है ! तभी तो दुनिया यह कह रही है कि गांधीजी के विचारों से ही बारूद के ढेर पर बैठे इस संसार को बचाया जा सकता है! प्राचार्य महोदय ने शास्त्री जी को एक सच्चे देशभक्त व कर्म योगी की संज्ञा दी ! उनके जय जवान जय किसान नारे के महत्व पर प्रकाश डाला ! इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ पवन तोमर ने कहा कि दोनों ही महापुरुष हमारे देश की संस्कृति के वाहक हैं ! उनका जीवन हमारे पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय हैं! कार्यक्रम का संचालन B.Ed की विभाग अध्यक्ष डॉ पूनम तेवतिया ने किया , कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ! इस अवसर पर फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ जफर वशी, चीफ प्रोक्टर गुरु मेहर खरे, सारिका गर्ग ,हरेंद्र सिंह ,शैंकी त्यागी,गौतम जी ,विकास मोहन, मिथुन कुमार ,शाकिर अली, वसीम ,राजकुमार वर्मा ,डॉक्टर सरफराज आलम ,अश्वनी मिश्रा, अनुज चौहान, निखिल गुप्ता, रवि कुमार ,अंकित कुमार ,निखिल राणा ,रिंकेश कुमार ,मोनिका शर्मा, रुचि शर्मा ,कविता ,ममता ,इरम राजपूत ,नाहिद, कंचन, शगुन ,गीता उपाध्याय,अन्य उपस्थित रहे!।

*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    राजीव गांधी बार एसोसिएशन ने पहलगाम नरसंहार के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफ़ा

    अर्जुन रौतेला संवादाता। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, महासचिव राजेंद्र गुप्ता, धीरज, सत्य प्रकाश सक्सेना, बी एस फौजदार, प्रदीप चसोलिया, आर एस मौर्य,  पवन…

    नीतीश कुमार का भरोसा, बुंदेलखंड की बेटी को जेडीयू में बड़ी जिम्मेदारी

    फर्जी पत्रों की हवा निकाल दी सच्चाई ने, जमीनी संघर्ष को पार्टी नेतृत्व ने दिया सम्मान लखनऊ/बांदा। जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश की सक्रिय, निडर और ज़मीनी नेता शालिनी…

    Leave a Reply