*गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़*
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली गढ़ पुलिस ने दो दिन पूर्व अधेड़ महिला की हत्या का खुलासा करते हुए महिला के सौतेले पुत्र को गिरफ़्तार किया है। हत्यारोपी से हत्या में प्रयुक्त दरांती व खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए है। उधार के रुपए व मकान का किराया न देना सौतेली मां की हत्या का कारण बना।एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ़्तार हत्यारोपी सौतेला पुत्र पप्पू उर्फ़ अमरपाल पहले टॉवर पर काम करता था। काम छोड़कर वह अपनी सौतेली मां मृतका सलोचना के यहाँ 1500 रुपए प्रति माह मकान में किरायेदार रह रहा था। जिस पर 4 माह का किराया भी बकाया था। वहीं उसने अपनी मां से 20 हजार रुपए भी उधार ले रखे थे। मृतका अपने उधार के रुपए व मकान का किराया अक्सर हत्यारोपी से मांगती थी। जिससे वह काफ़ी परेशान था। दो दिन पूर्व जब मृतका सोयी हुई थी तो हत्यारोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दरांती से सलोचना की गला रेतकर हत्या कर दी और दरांती व खून से सने कपड़े घर में छिपाकर दोनों पति पत्नी फ़रार हो गए। पुलिस हत्यारोपी के खिलाफ़ विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेज रही है।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद