सूरत महानगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 29 में शनि देव ऑयल मिल शनि अमावस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमे भक्तों मैं बहुत उत्साह दिखा भक्तों ने शनिदेव का दर्शन किया सनी अमावस्या के पर्व पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें खासकर प्रवीण पटेल गौरव पटेल अशोक सिंह भीखा भाई जीतू भाई पिंटू शुक्ला के साथ सैकड़ो शनि भक्त मौजूद रहे विस्तार की जनता ने बढ़-चढ़कर आज शनि देव की पूजा अर्चना की और भंडारे का आयोजन किया टी एन न्यूज २४ संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट विस्तार की समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद