सूर्य देव लगातार उगल रहे हैं आग जिसके का रण है किसानों की फसल को काफी नुकसान, बट रही हैं सिंचाई होने के बावजूद भी फसलों की बत्तियां
ज्येष्ठ महीने में लगातार सूर्य देव अपने विकल्प में चलते हुए, सूर्य देव की किरणें लगातार फसलों को रुलाती हुई
हापुड़: ज्येष्ठ के महीने में लगातार कड़क धूप की किरणों से बट रही है किसानों की फसल की बत्तियां, जहां पर किसान भाई लगातार अपनी फसलों की सिंचाई कर रही हैं इस कड़क धूप की किरणों से बचा रहे हैं मगर कुदरत को नहीं है मंजूर लगातार बरस रही है आसमान से आफत भारी आग, जहां पर किसान भाई अपनी फसलों की सच्चाई लगातार कर रहे हैं क्योंकि उधर किसान भाइयों का समर्थन बिजली विभाग के द्वारा पूरा है लगातार सप्लाई मिल रही है मगर उसके उपरांत भी फासले रो रही हैं, आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह फासले मुरझा रही हैं लगातार कड़क धूप के चलते, जहां पर किसान भाई लगातार फसलों की सिंचाई के लिए अलर्ट चल रहे हैं अपने आप को भी बचा रहे हैं और फसलों को भी बचा रहे हैं, बता दें कि किसान भाइयों को काफी अच्छी सप्लाई मिल रही है मगर कुदरत के सामने सब फेल है हालात देखे जाए तो, सभी फैसले इस समय खड़ी रो रही हैं सूर्य की कड़क धूप को देखकर क्योंकि ज्येष्ठ का महीना चल रहा है इसमें काफी तप पड़ता है सूर्य देव के द्वारा जिसका सभी को सामना करना पड़ता है, देखा जाए तो जो ताजी गन्ना फसल की बुवाई है उस पर भी लगातार कड़क धूप का काफी असर देखा जा रहा है, गन्ने की फसल उधर हरा चारा पशुओं के लिए इस समय लगातार खून के आंसू रो रहा है कड़क धूप को देखकर, उधर धरती भी लगातार काफी गर्माहट फेंक रही है सूर्य देव की करने के द्वारा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद