सूरत महानगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 29 में आए भेस्तान रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट का बिल्डर द्वारा कराया गया डिमोलिशन डिमोलिशन के आड़ में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है जिसमें अपनी प्रॉपर्टी के साथ एमसी के बने हुए रोड का भी खनन किया जा रहा है ऐसी चर्चा भेस्तान के सभी नागरिकों में है लोगों का कहना है कि सही समय पर इसकी जांच हो तो बहुत बड़े हादसे को रोका जा सकता है देखने की बात यह है महानगर पालिका के द्वारा बनाया गया रोड और डाली हुई गटर लाइन को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है इस खनन क्या महानगर पालिका के आला अधिकारियों की नजर में नहीं आ रहा है और अगर आ रहा है तो खामोश क्यों बैठे हैं प्रजा के पैसे का बनाया हुआ रोड और गटर क्यों तोड़े जा रहे हैं सवाल प्रजा का है जवाब महानगरपालिका दे तत्काल इस काम को रोका जाए यही लोगों की मांग है टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 554 19
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद