कप्तान निकले रात्रि में महत्वपूर्ण स्थान एवं हाईवे पर पुलिस ड्यूटी का जाय जा लेने, मचा हापुड़ पुलिस प्रशासन में हड़कंप
हापुड़: हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा लोकसभा चुनाव के बाद है सख्त एक्शन के अंदर, लगातार ले रहे हैं बड़े-बड़े एक्शन, तो वही ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, बीती रात्रि हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा निकले जनपद के भ्रमण पर, जहां पर भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया कप्तान के द्वारा जायजा तथा महत्वपूर्ण स्थान एवं हाईवे आदि पर लगी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को पॉइंट 2 पॉइंट चेक किया, मचा रात्रि में पुलिस प्रशासन में हड़कंप कप्तान के जायजा लेने पर, जहां पर थाना धौलाना से लेकर गढ़ कोतवाली तक पुलिस प्रशासन की रात्रि में कप्तान ने पर की व्यवस्था, तो वहीं दिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद