पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ नवसारी जिला अध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में आज की मीटिंग सफल हुई आज की हम चर्चा यह हुआ कि सभी पदाधिकारी का ट्विटर अकाउंट जिनका नहीं था बनाया गया मिशन में रिट्वीट कैसे किया जाता है वह भी सिखाया गया और मुद्दा के बारे में बात हुई कि मुद्दा कैसे लाया जाए सभी पदाधिकारी को समझाया गया एक्टिव क्यों नहीं रहते हैं उसके बारे में समझाया गया मीटिंग में क्यों नहीं आता उसके बारे में समझाया गया वार्ड कैसे बनाया जाए उसके बारे में समझाया गया और जितने भी पदाधिकारी का कार्ड बाकी था उनको कार्ड देकर विमलेश अध्यक्ष जी के द्वारा सम्मानित किया गया और कई विषय में चर्चा हुई और वहीं विस्तृत जानकारी देने वाले
टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद