300 करोड़ के लिए अफसर बहू बनी क़ातिल, ड्राइवर को 1 Cr की सुपारी…कार से ससुर को कुचलवाया.. अब पकडे गए हत्यारे
महाराष्ट्र के नागपुर मेँ 300 करोड़ की संपत्ति के लिए अफसर बहू अर्चना मनीष पुट्टेवार ने बुजुर्ग ससुर पुरषोत्तम की हत्या करवा दी। सुपारी भी 1 करोड़ की दी गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि हिट एंड रन की आड़ में बुजुर्ग की इरादतन हत्या की गई है। पहले पुलिस ने केस को एक्सीडेंट मानते हुई फ़ाइल बंद कर दी थी।ससुर के मर्डर की आरोपी बहू अर्चना मनीष पुट्टेवार टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर है। हत्या की सुपारी सार्थक बागड़े नाम के ड्राइवर को दी गई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद